Robotic Restaurant: दिल्ली वालों की हुई चांदी, रूबी रोबोट खिलाएगी उन्हें खाना, घूम आएं इस अनोखे रेस्टोरेंट पर

 
Robotic Restaurant: दिल्ली वालों की हुई चांदी, रूबी रोबोट खिलाएगी उन्हें खाना, घूम आएं इस अनोखे रेस्टोरेंट पर

दिल्ली-नोएडा एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब यहां खुल गया है पहला Robotic Restaurant। इस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं बल्कि रोबोट खाना परोसते हैं। नोएडा सेक्ट 104 में खुले इस रेस्टोरेंट में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रहती है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार रोबोट के हाथों से खाना खाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।

द यलो हाउस रोबोटिक रेस्टोरेंट

नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित द यलो हाउस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं बल्कि 2 रोबोट खाना सर्व करते हैं। यह दोनों रोबोट काफी तेजी के साथ रेस्टोरेंट का काम संभालते हुए खाना परोसते हैं। इनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलते है रोबोट

नोएडा के रेस्टोरेंट द येलो हाउस Robotic Restaurant में 2 रोबोट लोगों को खाना परोसते हैं। यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं। इन रोबोट में डाटा कोडिंग के जरिए काम होता है। हर एक रोबोट में हर एक टेबल के लिए डाटा फीड होता है। जैसे हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं। उसी इंस्ट्रकशन के आधार पर रोबोट टेबल तक जाकर खान सर्व करते हैं।

Robotic Restaurant: दिल्ली वालों की हुई चांदी, रूबी रोबोट खिलाएगी उन्हें खाना, घूम आएं इस अनोखे रेस्टोरेंट पर
source: instagram

2-3 घंटे में चलते है पूरा दिन

इन रोबोट की खास बात यह है कि इनका मेंटनेंस जीरो है। इसके अलावा 24 घंटे में इन्हें सिर्फ 2 से 3 घंटे ही चार्ज करना पड़ता है। यह दिल्ली एनसीआर का पहला Robotic Restaurant है जहां पर रोबोट्स के जरिए लोगों को खाना परोसा जाता है।

यह भी पढ़ें-

Tags

Share this story