Flowers Face Mask: फूलों से बने ये फेस पैक देंगे आपको गजब का निखार, जानें यहां...

 
Flowers Face Mask: फूलों से बने ये फेस पैक देंगे आपको गजब का निखार, जानें यहां...

अक्सर हम सभी अपनी स्कीन को खुबसूरत और जवां रखना चाहते हैं. इसके लिए हम कई तरह के बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं. कई होममेड ट्रीटमेंट भी लेते हैं. जिससे स्कीन ग्लोइंग लगे. लेकिन हम आपसे यह कहें कि फूलों से बेहतर कोई भी प्रोडक्ट आपकी स्कीन को खुबसूरत और ग्लोइंग नहीं बना सकता तो यह आपके लिए मानना थोड़ा मुश्किल होगा.

जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूलों से बने DIY फेस मास्क के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल भर से आपकी स्कीन जवां नज़र आएगी.

गुलाब का फेस पैक

अगर आप भी कील- मुहांसो से परेशान हैं तो गुलाब के फूलों और चंदन का फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद है. साथ ही चेहरे पर ग्लो भी लाता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच गुलाब जल में आधा चम्‍मच चन्दन पाउडर, एक चम्‍मच गुलाब के फूलों की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर लें और इन्‍हें मिला कर पेस्‍ट तैयार कर लें. इस पैक को लगाने से पिंपल की समस्‍या दूर होगी और स्किन में निखार भी आएगा.

WhatsApp Group Join Now

गेंदा और शहद का पैक

गेंदे के फूल में विटामिन सी का भंडार होता है. यह तो आप जानती ही होंगी कि विटामिन सी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को एजिंग से लेकर सूरज की खतरनाक किरणों तक से बचाता है. यही नहीं, विटामिन सी आपको चमकती त्वचा देता है. गेंदे के दो फूल लें और उसकी पंखुड़ियों को पीस लें. इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच पानी मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें. फिर देखें निखार.

हिबिस्कस, मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा

ये तीन शक्तिशाली तत्व स्कीन की कई समस्याओं से निपटने के लिए कारगर हैं. हिबिस्कस में विटामिन सी की उच्च मात्रा है, मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ करने के लिए एकदम सही है और एलोवेरा गहरा मॉइस्चराइजर है. जब एक साथ इस्तेमाल किया जाए, तो ये तत्व आपकी त्वचा की टोन ठीक कर सकते हैं.

हिबिस्कस की पंखुड़ियों को क्रश करें, और इसमें एक चम्मच एलोवेरा और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: अपनी डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ड्रिंक, वजन घटाने में करेंगे मदद

Tags

Share this story