Fashion Tips for Boys: गर्मी में चढ़ा दें हॉटनेस का पारा, फॉलो करें ये समर फैशन टिप्स
गर्मी के मौसम का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी में ऑफिस जा रहे हैं या फिर किसी काम से बाहर निकल रहे हैं लेकिन आपके गलत फैब्रिक, कलर च्वाइस के कारण गर्मी से राहत नहीं मिलती है इसलिए गर्मी में कूल रहने के लिए आप ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ बदलाव करके इन Fashion Tips for Boys के साथ खुद को कूल रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं चिलचिलाती धूप में किस तरह इस गर्मी में कूल रखें।
Fashion Tips for Boys
टी शर्ट
अगर आप टीशर्ट पहन रहे हैं तो टी-शर्ट की स्लीव्स को हमारे अपना आर्म के लगभग आधे हिस्से को कवर करना चाहिए ताकि बॉडी कम्फर्टेबल दिखाई दे।
पैंट
गर्मी के मौसम में पेंसिल या नैरो फिट पैंट पहनने से बचें। ऐसी पैंट चुनें जो कमर के एंकल तक सुपरफिट होने की जगह थोड़ी लूज रहे।
रंग
गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनें। लाल, काला, चॉकलेटीया गहरे रंग के कपड़ों से बचे। हल्के रंग आंखों को राहत देते हैं।
कपड़ा
गर्मी में पॉलिस्टर, सैटिन, डेनिम, लाइक्रा और नायलॉन के कपड़े एवॉइड करें। कॉटन या लीनन के कपड़े से बने क्लोथ ज्यादा कंफर्टेबल और बेहतर रहेंगे।
सॉक्स
सुबह शाम जॉगिंग पर जाने वाल लोगों को लॉन्ग सॉक्स की जगह शॉर्ट सॉक्स पहनने चाहिए। इस मौसम में सॉक्स लगातार बदलने चाहिए।
फुटवियर
गर्मी के मौसम में लैदर या रैक्सीन से बने फुटवियर ना पहने। आप उनकी जगह लोफर या लेज़ फ्री शूज पहनें। इससे आपके पैरों को बहुत आराम मिलता है।
ब्लेजर
अगर गर्मी में आप ब्लेजर पहन रहे हैं तो नीचे शर्ट पहनने की जगह टी शर्ट पहनें। ये आपको ज्यादा बेहतर लुक देगा।
यह भी पढ़ें- Skin Care: अगर पर चेहरे पर नहीं लगाती है आईस क्यूब, ये बहुत बड़ी गलती कर रही हैं आप