Prevent Kajal From Smudging: इन टिप्स को अपनाएँ, फिर नहीं फैलेगा काजल
महिलाओं को काजल लगाना बहुत पसंद होता है. काजल से आँखें सुंदर दिखने के साथ-साथ बड़ी और चमकदार भी नज़र आती है. इसलिए यह महिलाओं के मेकअप का अहम हिस्सा होती हैं.
लेकिन काजल जहाँ एक तरफ खूबसूरती बढ़ा देता है वही दूसरी तरफ अगर यह फैल जाए तो इससे आपकी खूबसूरती बिगड़ भी जाती है. इसके फ़ैल जाने के कारण आपके पूरे मेकअप पर पानी फैर जाता है.
और ऐसा लगता है मानो आँखो के नीचे बहुत डार्क सर्कल हो गए हों. तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिसकी मदद से आप काजल को फैलने से रोक सकती हैं.
काजल खरीदते वक्त रहें अलर्ट
खूबसूरत आँखों के लिए सबसे पहले जो स्टेप फॉलो करना है वो यह है कि आपका काजल का चयन करते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि उनके पैकेट पर स्मज प्रूफ, स्मज फ्री या लॉन्ग स्टे जैसी जानकारी दी गई हो. ऐसे करने से आप एक बेहतरीन काजल चयन कर सकती हैं.
वॉटरप्रूफ काजल ही चुने
यदि आपने सादा काजल चुना है तो आप कितनी ही सावधानी बरत लें यह फैल ही जाते है. इसलिए आपको वॉटरप्रूफ काजल ही चुनना चाहिए. फिर भले ही बरसात क्यो ना आ जाए आपका काजल निकलेगा नही.
बाहर से अंदर की तरफ लगाए
सबकी आदत होती है की वो काजल को अंदर से बाहर की तरफ लगाते है. लेकिन हमारे आँखो के अंदर का हिस्सा गीला होता है जिससे काजल गीला हो जाता है. इसलिए बाहर के साइड से अंदर की तरफ ला कर काजल लगाने की आदत डाले.
पाउडर लगाएं
आंखों में काजल लगाने के बाद आईलिड्स पर फेस पाउडर जरूर लगाएं. आप ट्रांसलूजेंट पाउडर का प्रयोग भी कर सकती हैं. ऐसा करने पर ये एरिया ड्राई रहेगा और काजल फैलेंगे नहीं.
आइस वॉटर से धोएं चेहरा
जब भी काजल लगाना हो तो पहले आंखों को ठंडे आइस वॉटर से धोएं. इसके बाद अच्छी तरह से पोछें. ऐसा करने से आंखों के आसपास ऑयल नहीं रहेगा और यह लंबे समय तक फैलेगा नहीं. आप कॉटन को आइस वॉटर में डुबाकर आंखों के उपर व आसपास डैब कर सकते हैं. इससे पसीना या ऑयल हटता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Health Tips: इन कारणों से शादी के बाद बढ़ता है लड़कियों का वजन