Navratri Drinks: व्रत में सही होना चाहिए खान-पान ताकि शरीर में रहे जान, ये 3 ड्रिंक देंगे बेहिसाब एनर्जी

 
Navratri Drinks: व्रत में सही होना चाहिए खान-पान ताकि शरीर में रहे जान, ये 3 ड्रिंक देंगे बेहिसाब एनर्जी

Navratri Recipe : नवरात्रि में अगर आप नौ दिनों का व्रत कर रहे हैं, तो आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। कई लोग नवरात्री के नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और फलाहार का ही सेवन करते हैं. अगर आपने भी नौ दिन की पावन नवरात्रि के व्रत रखा है तो आपको अपने खाने- पीने पर खास ध्यान देना होगा, ताकि आपके शरीर में एनर्जी रहे। आपको कुछ ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहें जिन्हें आप व्रत के दिनों में ट्राई कर सकते हैं।

चाय रखेगी आपको तरोताजा
बहुत से लोगों को चाय पसंद होती है. ऐसे में चाहे व्रत हो या ना हो लोग चाय को स्किप नहीं करते. अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं तो इसे अलग तरीके से ट्राई कर सकते हैं. क्यों कि नवरात्र के दिनों में आपको शरीर स्फूर्ती की खास जरूरत होती है इसलिए आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं. ग्रीन टी में दूसरे इंग्रीडिएंट जैसे नींबू, शहद, अदरक को भी एड कर इसको हेल्दी बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऑरेंज जूस का कर सकते हैं सेवन
संतरे के जूस को हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है, इसमें विटामिन-सी, ए के अलावा फाइबर, पोटेशियम के गुण होते हैं. व्रत के दौरान इसका सेवन करते हैं तो पूरे दिन शरीर में एनर्जी को बरकरार रख सकते हैं. इस जूस में नींबू का रस भी एड कर सकते हैं।

नारियल का पानी
गर्मियों में शरीर को तरोताजा बनाने के लिए नारियल पानी का सेवन किया जाता है. अगर चाय, जूस नहीं पीना चाहते हैं तो नारियल के पानी के ऑप्शन पर जा सकते हैं। व्रत के दौरान इसका सेवन करते हैं तो दिमाग को शांत रखने में भी मदद मिलेगी। नारियल के जूस से आपका पाचन क्रिया ठीक रहती है।

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe - नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी

Tags

Share this story