Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

 
Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

गर्मी के दिनों जितना कंफर्ट मिल सके उतना भी कम होता है। चाहे बात कंफर्टेबल कपड़ों की हो या कंफर्टेबल चप्पलों की हम सभी गर्मी में बस आराम खोजते हैं। गर्मी के दिनों में बार बार जूते या हील्स पहनना आरामदायक नहीं होता है। ऐसे में आप स्टाइल को मेनटेन रखने के लिए फैशनेबल चप्पल अपना सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Myntra.com पर आपको पार्टी से लेकर सिंपल लुक में ऐसी चप्पलें मिल रही है वो भी 50 से लेकर 75 प्रतिशत के बंपर discount offer on women footwear साथ।

तो चलिए नजर डाल लेते हैं स्टाइलिश discount offer on women footwear पर...

Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

ये फ्लैट्स चप्पल जीन्स या सूट के नीचे पहनने के लिए एक दम परफेक्ट हैं। Myntra पर यह आपको ये पूरे 70 प्रतिशत discount offer on women footwear पर MRP 748 पर मिल रही हैं।

Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

गोल्डन कलर टच के साथ सी ग्रीन रंग की चप्पलें और भी अच्छी लग रही है। इसमें आपको ब्लैक कलर भी मिलेगा। साथ ही अभी इसपर 50 प्रतिशत का ऑफर मिलेगा। discount offer on women footwear के साथ आपको यह चप्पल 699 की मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

पार्टी लुक को और भी शानदार बनाने के लिए आप इन चप्प्लों को कैरी कर सकते है। ब्लैक कलर की इन चप्पलों पर लगी गोल्डन स्ट्रैप इसका लुक बड़ा रही है। Myntra.com पर आपको ये सिर्फ 60 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रही है।

Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

मस्टर्ड येलो इन फ्लैट्स का लुक बेहद स्टाइलिश है। इन बेहद सुदंर चप्पलों पर Myntra.com पर 60 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है। इसकी ऑरिजनल कीमत MRP 1999 है जो 799 के ऑफर पर मिल रही है।

Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

इन बेहद स्टाइलिश चप्पलों की कीमत मात्र MRP 799 रुपए है। ये समर लकु फ्लैट्स हर किसी के पैर पर खूब जचेंगी। इसका हल्का मस्टर्ड कलर दिखने में काफी सूदिंग है।

Sale sale:  इन स्टाइलिश और फैशनेबल चप्पलों में मिल रही है 75 प्रतिशत तक की छूट, लूट सको तो लूट लो Offer

ब्राउन फ्लोरल लुक में ये चप्पलें काफी स्टाइलिश हैं। इसकी स्ट्रेप पर बनी हुई डिजाइन काफी खूबसूरत लग रही है। 50 प्रतिशत के ऑफर के साथ ये चप्पलें आपको discount offer on women footwear सिर्फ 599 की मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें… झोले भरकर आएंगे आप

Tags

Share this story