गर्मियों में चाहिए ग्लोइंग स्किन? Honey Face pack से आएगा ऐसा निखार कि नहीं हटेगी किसी की नजर
Honey Face pack: गर्मियों के दिनों में स्किन का ग्लो फीका पड़ जाता है और चेहरे की रौनक चली जाती है। गर्मी के मौसम में धूप और तपिश का असर आपकी त्वचा में साफ नजर आने लगता है। ऐसे में हनी फेस पैक आपके चेहरे में जादुई निखार लेकर आएगा। हनी ना सिर्फ स्किन में हाइड्रेशन की कमी को पूरा करेगा साथ ही यूवी रेज से लड़ने के लिए स्किन को मजबूत करेगा।
गर्मी में समान्य फेस पैक असर नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में यह Honey Face pack हर तरह की त्वचा के लिए परफेक्ट रहने वाला है। हम आपके लिए लेकर आए हैं हनी फेस पैक बनाने की आसान विधि।
Honey Face pack के फायदे
हनी फेस पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करेगा। मुल्तानी मिट्टी, शहद और ऐलोवेरा जेल आपकी स्किन की ऑइलीनेस, चिपचिपाहट और पसीने को गहराई से साफ करते हैं। स्किन टाइटनिंग में यह फेस पैक बहुत सहायक है। यह झुर्रियों और झाइयों को कम कर त्वचा में निखार लाता है।
Honey Face pack आवश्यक सामग्री
मुल्तानी मिट्टी पाउडर- 2 चम्मच
शहद- डेढ़ चम्मच
ऐलोवेरा जेल- आधा चम्मच
गुलाबजल- एक चम्मच
Honey Face pack बनाने की विधि
सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें। अब उसमें शहद, ऐलोवेरा जल और एक चम्मच गुलाबजल अच्छे से मिक्स कर लें। इस Honey Face pack को लगाने से पहले चेहरा फैसवॉश से ढ़ो लें। फिर इस फेस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। जब पैक सूख जाएं तो इसे पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो फेस पैक साफ करने के बाद त्वचा पर वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना ही काफी होता है। आपको बहुत जल्द चेहरे पर इफेक्ट साफ नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें- बस एक चम्मच Black Pepper का करें सेवन, एक महीने के अंदर जड़ से खत्म हो जाएंगी सारी समस्याएं