घर में हो गए हैं कीड़े-मकोड़े तो ऐसे पाएं छुटकारा
बारिश का मौसम भला किसे पसंद नहीं होता इस मौसम का अपना ही एक अलग मज़ा है. लेकिन यह मौसम कई सारी मुसिबत भी लेकर आता है. जी हां बारिश का मौसम होते ही घर में कीड़े-मकोड़े की एंट्री होने लगती है.
जिस वजह से हमे सभी खिड़की-दरवाजे बंद करने पड़ते हैं. लेकिन फिर भी परेशानी कम नहीं होती. इऩ कीड़े मकोड़े का कहर लगातार जारी रहता है. आइये जानते हैं ऐसे में की किन तरीकों से इनसे निजात पाई जाए.
मिट्टी का तेल
मिट्टी के तेल को केरोसिन का तेल भी कहा जाता है. इसका उपयोग करने से कॉकरोच से छुटकारा मिल जाता है. यह कीड़ों को भगाने में भी मददकारी होता है. इसकी गंध से कॉकरोच दूर चले जाते है. इसके इस्तेमाल से कीड़े-मकोड़े की एंट्री पर रोक लग सकती है.
तेज पत्ते की गंध
कॉकरोच को भागने के लिए तेज पत्ते का उपयोग करना बहुत ही असरकारी होता है. इसकी तेज गंध से कॉकरोच दूर भाग जाते है. बस आप कुछ तेजपत्ता को पीसकर किचन में कॉक्रोच आने वाली जगह पर रख दीजिए. इसके साथ ही पुदीना भी मच्छर भगाने में कारगर है. आप इसका पौधा भी लगा सकते हैं.
लौंग की कलियां
लौंग में तेज गंध होती है जिसका उपयोग करने से कॉकरोच दूर हो जाते है. कॉकरोच के लिए किचन के कोनों और अलमारियों में लौंग को खुला रख दे इसकी गंध से कॉकरोच किचन में नहीं आते है.
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल से आप खुद ही कीटनाशक तैयार कर सकती हैं, लेमन, यूकेलिप्टस और सिट्रोनेला को मिलाकर जहां कीड़े-मकोड़े हों उस जगह पर छिड़क दें. ऐसा करने से कीड़े-मकोड़े के साथ मच्छर भी भाग जाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान कार चलाते समय इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान