Fashion Looks: ईद पर जमीन में उतरे चांद सितारे, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राएं करें इनके स्टाइलिश लुक्स

 
Fashion Looks: ईद पर जमीन में उतरे चांद सितारे, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राएं करें इनके स्टाइलिश लुक्स

ईद का त्योहार बीत चुका है लेकिन ईद के त्योहार में रौनक लगाने का काम तो किसी और ने किया। ईद का मतलब होता है सजना संवरना और सेवईयां। ऐसे में कोई कोई भी कॉमन लड़की हो या फिर सेलिब्रिटी इस त्योहार में खूबसूरत दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। ईद की रात में एक चांद आसमान में दिखा तो कई सारे चांद सितारे जमीन पर भी नजर आए। जिन्होंने ईद की रात को Fashion Looks सुपर स्टाइलिश बना दिया।

गर्मी है और वेडिंग सीजन भी चल रहा है, अगर आप भी कुछ ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड और टेलीविजन की इन एक्ट्रेट्स के ईद Fashion Looks लुक को ट्राए कर सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

कियारा का यह इंडो वेस्टर्न लुक आपके स्टाइल को दोगुना कर देगा। अगर आप सूट, साड़ी या लंहगे से बोर हो चुकी हैं तो यह लुक आप पर सुपर हॉट लगेगा।

WhatsApp Group Join Now

शहनाज गिल आज एक बहुत बड़ा नाम है। अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज का यह ब्लैक सूट आपको पंजाबी लुक देगा। ब्लैक कलर आपको भीड़ से अगल दिखाने का काम करेगा।

टीवी की प्यारी और चुलबुली जैसमीन भसीन का यह ईद लुक आपके लिए मेंहदी में जबदस्त लुक देगा।

ईद पर हिना के यह ट्रेडिशनल लुक उन्हें बला की खूबसूरत बना रहा है। आप भी चाहें तो संगीत के फंक्शन में पार्टी की रौनक बन सकती हैं।

एक तरफ जहां सोनाक्षी सिन्हा साड़ी में ईद की रौनक बनी हुई थी तो दूसरी तरफ हुमा कुरैशी ने ऑल टाइम फेवरेट अनारकली सूट से पार्टी की चमक बढ़ाई। ऐसे में आप भी इन लुक्स को रिक्रिट करके महफिल में आग लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Samantha Prabhu Fitness: संमाथा की क्लासिक खूबसूरती का राज हैं ये ब्यूटी टिप्स, आप भी करें इन्हें फॉलो

Tags

Share this story