Gold Chain Design : आज के स्टाइलिश भरे दौर से कदम से कदम मिला के चलना पड़ता है. जिसके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि समय के साथ स्टाइल में चल क्या रहा है. और अगर आप भी यही चाहत रखती है तो आपकी इस चाहत को पूरा करने के लिए आज हम आपको लिए कुछ बेहद ही यूनिक गले में पहनने वाले गोल्ड चेन के यूनीक और स्टाइलिश डीजाइन लाए है, जिन्हें देख कर आपको एक नजर में ही प्यार हो जाए। आप गोल्ड लेने की सोच रहे हैं तो सोने की चेन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सिर्फ एक डिजाइन नहीं बल्कि कई डिजाइन (design) पा सकते हैं। इसलिए आप किसी भी मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन डिजाइन (design) के कपड़े चुन सकती हैं। सोने की चेन पुरुषों और महिलाओं दोनों को पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी चेन 9chain) बहुत भारी हो जाती है, जिसके कारण इसे दैनिक आधार पर नहीं पहना जा सकता है।
डेली वियर डिजाइन

गोल्ड चेन की बात करें तो इसे आप डेली वियर (daily besr) में ही नहीं बल्कि पार्टी में भी पहन सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत सोने की चेन डिजाइन (chain design) पेश कर रहे हैं। जिससे आप अपनी पसंद के वजन के हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं।
नेम प्लेट डिजाइन

इसमें हमने आपको सोने की जंजीरों के वजन के हिसाब से बेहद खूबसूरत डिजाइनों (design) के बारे में बताया है। आप इससे अपना पसंदीदा डिज़ाइन बना सकते हैं नेम भी लिखवा सकते हैं।
सेनको की ओर से 22 कैरेट फ्लोरल-प्रेरित येलो गोल्ड नेकपीस

यदि आप अपने ज्वैलरी क्लेक्शन मे समकालीन टच लाना चाहते हैं तो सेन्को के जरिए यह नेकपीस एकदम सही है. इसे अगर आपके पास चमकदार काली साड़ी या सफेद चिकन लहंगे के साथ पेयर करें
सोने के भाव
Gold Price Update: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट्स में आजकल लगातार गिरावट जारी है.हालांकि आज सोने-चांदी के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 51,600 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,290 रुपए प्रति दस ग्राम है
ये भी पढ़ें- Gold Price Update: सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, चांदी के दाम स्थिर! चेक करें आज के ताजा भाव