Gold Jhumka : झुमकी की ये डिजाइन्स महिलाओं को आ रही खूब पसंद, मार्केट में बढ़ी डिमांड
Gold Jhumka Designs: आज के दौर में सोने के आभूषणों की डिमांड बढ़ी है। महिलाएं अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं फिर चाहे शादी समारोह हो या कोई उत्सव। कानों में पहने जाने वाले झुमके महिलाओं की खूबसूरती की शान होते हैं। कुछ इसे डेली वियर के तौर पर पहनते हैं। इसलिए शादी के हिसाब से सभी की ख्वाहिशें अलग-अलग होती हैं।
हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से अपना डिजाइन बनाना होता है। ताकि ऐसे मौके पर वे सबसे अलग दिखें। लेकिन हर किसी के पास ज्वैलरी डिजाइन नहीं होती। कम वजन में ये डिजाइन काफी पसंद किया जाता है।
इसमें हमने वजन के हिसाब से राजपूती झुमका जोड़े के नए डिजाइन का जिक्र किया है। आप इसके वजन के हिसाब से अपनी पसंद का डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
अगर आप अपने कानों के लिए खूबसूरत झुमके बनाना चाहती हैं। तो आप इसे डिजाइनकर सकते हैं। झुमकी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें जितना डायमंड वर्क किया गया है। बहुत अच्छा लग रहा है।
Gold Price Update: आज 11 मार्च 2023, दिन शनिवार को सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में में बड़ा बदलाव देखने को मिला. आज सोना और चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) दोनों रेट का ग्राफ विपरीत दिशा में चला. सोना करीब हफ्ते भर बाद 500 रुपये की तेजी के साथ महंगा (Sona Hua Mahnga) होना शुरू हुआ है।