Hair Care: ये होममेड हेयर ऑयल सफेद बालों को कर देंगे काला, सफेदी की चमकार हो जाएगी एकदम गायब

 
Hair Care: ये होममेड हेयर ऑयल सफेद बालों को कर देंगे काला, सफेदी की चमकार हो जाएगी एकदम गायब

आजकल पॉल्यूशन और गलत खानपान की वजह से सफेद बाल की समस्या आम हो गयी है। अब वो बात पुरानी हो चुकी है कि बाल बुढ़ापे में ही सफेद होते है। आजकल कम उम्र में ही महिलाओं हो या पुरुष सभी के बाल सफेद होने लग जाते हैं। इसने छुटकारा पाने के लिए आप मंहगे मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचाते है। ऐसे में होममेड तेल Homemade Hair Oil का इस्तेमाल करके सफेद बाल की समस्या से निजात पा सकती है। चलिए बताते हैं होममेड हेयर ऑयल के बारें में।

Homemade Hair Oil: नारियल तेल और करी पत्ता

आवश्यक सामग्री

  • मुट्ठी भर करी पत्ता
  • 3 बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक पैन में करी पत्ता और नारियल के तेल को गर्म करें। 
  • इसे तब तक गर्म करते रहें जब तक कि यह तेल काला न हो जाए। 
  • लीजिए तैयार है आपको सफेद बालों के लिए होममेड हेयर ऑयल।

लगाने का तरीका

  • अब तेल को अपने बालों में अच्छे से लगाकर मालिश करें।
  • इस तेल को बालों में 1 घंटे तक लगा रहने दें। 
  • फिर शैंपू से अपने बालों को अच्छे से धो लें। 
  • इस तेल को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार लगाएं। 

Homemade Hair Oil: ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल

Hair Care: ये होममेड हेयर ऑयल सफेद बालों को कर देंगे काला, सफेदी की चमकार हो जाएगी एकदम गायब
source: pexels

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच कैस्टर ऑयल

बनाने का तरीका

  • बस एक बाउल में बराबर मात्रा में तेल को मिला लें।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड हेयर ऑयल। 

लगाने का तरीका

  • इस तेल को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगा लें। 
  • करीब आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर धो लें। 
  • रोजाना इस तेल का इस्तेमाल करें।

Homemade Hair Oil: नारियल तेल और भृंगराज पाउडर

Hair Care: ये होममेड हेयर ऑयल सफेद बालों को कर देंगे काला, सफेदी की चमकार हो जाएगी एकदम गायब
source: pixabay

आवश्यक सामग्री

  • 3 चम्मच भृंगराज पाउडर
  • 4 बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल

बनाने का तरीका

  • एक पैन में भृंगराज पाउडर और नारियल का तेल डालें।
  • इसे एक मिनट के लिए गर्म करें। 
  • लीजिए बन गया आपका सफेद बालों के लिए तेल।

लगाने का तरीका

  • इस तेल से सिर की अच्छे से मसाज करें। 
  • करीब आधे घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें। 
  • हफ्ते में 2-3 बार इस तेल का इस्तेमाल करें। 
  • कुछ हफ्तों में फर्क आपको साफ नजर आने लगेगा। 

यह भी पढ़ें- Health Care: पुरुषों की लिए बहुत जरूरी होता है मुनक्के का सेवन, रोजाना कर लें इस्तेमाल कमजोरी से मिलेगा आराम

Tags

Share this story