Hair Care: ऑयली बालों के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अमूमन ऑयली बालों की समस्या काफी देखने को मिल मिलती है. कई बार बिजी शेड्यूल की वजह से बालो की केयर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप भी ऑयली बालों की समस्या से परेशान हो गए हैं जानिए कुछ ऐसे ही टिप्स जिसकी मदद से आप फिर से अपने बालो में जान ला सकते हैं.
कंडीशनर ना करें
ऑयली बालों में बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तमाल नहीं करना चाहिये और कोई भी शैंपू खरीदने से पहले हमेशा ध्यान दें कि उसमें कहीं कोई कंडीशनर न मिला हो.
मसाज करना
ऑयली बालों को मसाज करना जरुरी है. इनको किसी तेल या लोशन ने मसाज न कर के, टोनिंग लोशन से मसाज करें. इससे मृत कोशिकाएं हटती हैं इसलिए आपको हमेशा मसाज करते रहना चाहिये.
बालो को रोज़ ना धोने
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो उन्हें रोज़ धोने की जरुरत है. बालों में गंदगी जमा ना होने दें. इसलिए इन्हें दो दिन बाद ही धो सकते हैं. लेकिन सिर धोने से पहले तेल लगाना ना भूलें. इससे बालों को पोषण मिल जाता है.
लाइट मॉइस्चर स्प्रे
ऑयली बालो के लिए सिरम और स्मूदनिंग प्रॉडक्ट्स की जगह लाइट मॉइस्चर स्प्रे का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Prevent Kajal From Smudging: इन टिप्स को अपनाएँ, फिर नहीं फैलेगा काजल