Hair Care Tips: हेयर ग्रोथ के लिए अपनाएं आसान घरेलू उपाय, कोकोनट ऑयल में ये 4 चीजें मिलाकर करें यूज
 

 
Hair Care Tips


Hair Care Tips: आज के समय में कम उम्र में बालों का झड़ना और सफेद होना बहुत बड़ी प्रॉब्लम बन रही है।  उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद होना एक प्राकृतिक बदलाव है। हालांकि, मौजूदा समय में प्रदूषण और अन्य हार्मोनल कारणों से भी बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिल रही है। महिला और पुरुष दोनों में ही यह समस्या देखने को मिलती है। पुरुषों में यह समस्या कलमों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे सिर पर होने लगती है, वहीं महिलाओं में ​सिर के मध्य और उसके आसपास बाल सफेद होने शुरू होते हैं। यूथ में इस तरह की समस्या ज्यादा से ज्यादा देखने को मिल रही है।  वहीं, तेल चुनते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि कहीं आप केमिकल बेस्ड हेयर ऑयल का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। आज हम आपको बता रहे हैं हेयर ऑयल बनाने की नेचुरल रेसिपीज जिन्हें लगाकर आपको बालों की अच्छी ग्रोथ होगी।

कोकोनट ऑयल में ये 4 चीजें मिलाकर करें यूज

कोकोनट और करी पत्ता ऑयल 

एक मुट्ठी करी पत्ते को दो दिनों तक धूप में सुखाएं। फिर इसे 100 मिलीलीटर नारियल के तेल में उबाल लें। आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। अपने बालों और खोपड़ी की मालिश करने के लिए बालों के विकास के तेल के मिश्रण को छान लें और इसका इस्तेमाल करें।

WhatsApp Group Join Now

कलौंजी और कोकोनट ऑयल 

एक फूड प्रोसेसर में एक बड़ा चम्मच कलौंजी के बीज पीस लें। एक कांच की बोतल में जैतून या नारियल का तेल भरें और उसमें पीसा हुआ बीज डालें। 2-3 दिनों में तेल उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। हर बार जब आप अपने स्कैल्प की मालिश करना चाहें, तो इस तेल को थोड़ी मात्रा में गर्म करें और इसका इस्तेमाल करें।

कपूर का तेल, अरंडी का तेल और कोकोनट ऑयल 

बालों के विकास के लिए कपूर का तेल, अरंडी का तेल और नारियल का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे अपनी जड़ों और बालों पर मालिश करें। इसे लगाने से पहले डबल बॉयलर पर थोड़ी देर गर्म कर लें और फिर इसका इस्तेमाल करें। 

नीम और कोकोनट ऑयल 

नीम के कुछ पत्तों को दो दिन तक सुखा लें। 100 मिलीलीटर बादाम के तेल को सूखे नीम के पत्तों के साथ उबालें। पत्तों को एक हफ्ते के लिए तेल में भिगोकर रख दें। फिर तेल को छान लें और यह आपके उपयोग के लिए तैयार है।
 

Tags

Share this story