Hair Care: करी पत्ते वैसे तो रसोई की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन क्या आपको बता हैं बालों की कई दिक्कतों को दूर करने के लिए करी पत्तों को इस्तेमाल किया जाता सकता है। बालों का झड़ना इन पत्तों से दूर हो सकता है। वहीं रूखे-सूखे बालों में जान आती है, बाल मजबूत बनते हैं और घने भी हो जाते हैं. करी पत्तों में कई तरह के अमीनो एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन और कई तरह के माइक्रोन्यूट्रीएंट्स भी पाए जाते हैं जिस चलते ये बालों के लिए वरदान साबित होते हैं। आइए जानें, करी पत्तों को बालों पर किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों पर करी पत्ते लगाने के तरीके
करी पत्तों का तेल

करी पत्तों का तेल बनाने के लिए आपको मुट्ठी भर करी पत्ते, नारियल का तेल और मेथी दाने की जरूरत होगी. इस तेल को तैयार करने के लिए एक बर्तन को धीमी आंच पर चढ़ाकर उसमें नारियल का तेल डाल दीजिए. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें करी पत्ते और मेथी के कुछ दाने डालिए. कम से कम 8 से 10 मिनट इस तेल को पकाने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने पर शीशी में भरकर रख लें. आप इसे ठंडा या हल्का गर्म करके बालों में लगा सकते हैं. यह तेल बालों को लंबा होने में मदद करेगा.
करी पत्ते का हेयर मास्क
करी पत्ते से हेयर मास्क बनाने के लिए आप करी पत्तों को ताजा या सुखाकर उनमें आंवला, शिकाकाई और रीठा मिलाकर मास्क तैयार करें. यह हेयर मास्क आपके बालों पर जादू की तरह असर दिखाएगा. इससे बालों का झड़ना रुकेगा और बालों को बढ़ने में मदद मिलेग।
बेजान बालों के लिए करी पत्ता
करी पत्तों को बेजान बालों में चमक लाने के लिए हेयर पैक की तरह इस्तेमाल करें. इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक कप दही में कुछ करी पत्तों का पेस्ट बनाकर मिला लें. इस तैयार हुए हैयर पैक को बालों में तकरीबन एक घंटा लगाए रखने के बाद शैंपू से अच्छी तरह धो लें. आपको बालों में चमक नजर आने लगेगी।