हीट से बालों को नहीं करें खराब, अपनाएंगे ये HAIR CARE ट्रिक्स तो मिनटों में हो जाएंगे स्ट्रेट
हमारे बालों पर स्ट्रेट लुक खूब फबता है। हम अक्सर अपने बालों की स्ट्रेटनिंग करके एक स्टाइलिश लुक देते है। लेकिन इस स्टाइलिश लुक के चक्कर में हम अपने बालों के साथ कॉम्प्रोमाइज करते हैं। स्ट्रेट बालों के लिए फ्लैट आयरन, हेयर ड्रायर आदि का सहारा लेते हैं जो हमारे बालों को ड्राई और डैमेज करता है साथ बाल बहुत अधिक झड़ने लगते है।
लेकिन अब बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीट की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यहां बताएंगे कुछ ऐसे HAIR CARE ट्रिक्स जो आपके बालों को बिना किसी हीट की मदद से एकदम स्ट्रेट कर देंगे।
HAIR CARE TRICKS FOR STRAIGHT HAIR
हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल- मार्केंट में आने वाले हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट में कैरटिन का इस्तेमाल होता है जो आपके बालों को स्ट्रेट करने का काम करता है।
जंबो रोलर का इस्तेमाल- यह टाइप 4 हेयर के लिए टेक्निक है। अपने बालों को प्लास्टिक जंबो रोलर में रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें। जो आपको बालों को स्ट्रेट और स्मूथ HAIR CARE व हेयरस्टाइल देगा।
राइस वाटर- चावल का पानी पूरी रात के लिए भीगो दें और सुबह उठकर उस पानी से बाल धूलें। जो आपके बालों को स्लिकी और स्ट्रेट करता है।
ब्रश करेगा मदद- बालों को धुलने के बाद कॉटन टॉवल से इसे पोछ लें। फिर जब बाल लगभग 75 प्रतिशत सूख जाएं उन्हें छोटे छोटे भाग में अलग करके उनपर लगातार ब्रश करते रहे। तब तक करें जब तक वह पूरी तरह सूख ना जाए। इस HAIR CARE में समय तो लगता है लेकिन बाल मुलायम, शाइनी और स्ट्रेट हो जाते हैं।
स्ट्रेटनिंग मास्क- इन मास्क में बायोटिन, कोलैजिन, कैरेटिन जैसे तत्व होते हैं जो आपकी बालों की क्वालिटी को बेहतर करते हैं। साथ ही यह आपके बालों को लंबे समय तक स्ट्रेट रखने का काम करते हैं।
कंडिशनिंग मास्क- आप घर में फ्रेश एलोवेरा और नारियल के तेल से कंडिशनिंग मास्क तैयार कर उसे अपने बालों में लगाएं और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दे। ये आपके बालों में दोमुंहे, डैमेज, खराबी को हटाता है साथ में स्मूथ हेयर बनाता है।
हॉट ऑयल- एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच कैस्टर ऑयल यूज करें। यह आपके बालों की लंबाई बढ़ाता है और मजबूत करता है। अपने बालों में तेल के इस मिश्रण को 45 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर बाल धो लें। फिर देखें आपके बालों की शानदार स्थिति।
यह भी देखें- Anjeer Benefit: दूध में अगर ऐसे मिलाएंगे अंजीर तो रात में मिलेंगे सारे मजे