Hair Care: बस इस तरह बालों पर लगा लें घी, फिर देखें जादू

 
Hair Care: बस इस तरह बालों पर लगा लें घी, फिर देखें जादू

Hair Care: घी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खाने में गाय का घी कई गुना स्वाद बढ़ा देता है। घी के इस्तेमाल से आपके शरीर में ताकत और हड्डियों को मजबूती देता है। लेकिन क्या आपको पता है गाय का घी आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए रोजाना देसी घी बहुत जरूरी होता है। देसी घी बालों को नई जान देता है और जरूरी पोषण देता है। तो चलिए बताते हैं कि घी को लगाने के Hair Care फायदे।

Hair Care: डैंड्रफ से छुटकारा

बालों में कई वजह से डैंड्रफ हो जाती है। लेकिन अगर डैंड्रफ के कारण ड्राईनेस होती है तो घी से अच्छा उपाय नहीं हो सकता है। गुनगुने घी में बादाम के तेल को मिलाकर लगाएं और 15 मिनट तक लगाएं रखने के बाद गुलाबजल मिले पानी से धो लें। ऐसी नियमित करने से डैंड्रफ दूर हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Hair Care: बस इस तरह बालों पर लगा लें घी, फिर देखें जादू
image credits: pexels.com

Hair Care: बालों को टूटने से बचाएं

पोषण की कमी के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में नहाने से पहले बालों में घी हल्का गर्म करके लगाएं। ऐसा करने से पोषण मिलता है और चमकदार बनते हैं।

Hair Care: दो मुंहे बालों को दूर करें

अगर आपके बाल दो मुंहे हैं तो 3 चम्मच गर्म घी लगाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद बाल गुनगुने पानी से धो लें।

Hair Care: बस इस तरह बालों पर लगा लें घी, फिर देखें जादू
source: pixabay

Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए

महीने में 3 बार बालों पर घी से मसाज करें और बालों को टॉवल से 15 मिनट के लिए लपेट लें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इस तरह बालों में घी लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और आपके बाल लंबे व खूबसूरत बनते हैं।

यह भी पढ़ें- Immunity Booster: आपकी पूजा की थाली में छुपा है सेहत का खजाना, ये चीजें करती हैं इम्यूनिटी को मजबूत

Tags

Share this story