Hair Growth Tips: सरसों का तेल बालों के लिए हैं रामबाण इलाज, जानिए इसे इस्तेमाल करने का सरल तरीका

 
Hair Growth Tips: सरसों का तेल बालों के लिए हैं रामबाण इलाज, जानिए इसे इस्तेमाल करने का सरल तरीका

Hair GrowthTips: आजकल लोगों में बालों से जुड़ी समस्या बहुत हो रही है। किसी के बाल पतले हो रहे हैं तो कोई कम उम्र में गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। बालों पर लगाए जाने वाले तेलों में आजकल कम ही सरसों के तेल का नाम सुनने में आता है। लेकिन, सरसों का तेल एक समय पर बालों में लगाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था। दादी-नानी इस तेल को बालों में लगाती थीं और उनके बाल आज भी मजबूत और लंबे नजर आते हैं। जानिए बालों को बढ़ाने के लिए किस तरह सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।  

सरसों के तेल का इस्तेमाल करने का तरीका

सरसों का तेल गुणकारी

इससे बालों में स्कैल्प ओर बालों को पोषण देने वाले गुण पाए जाते हैं। आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मददगार होता है। 

WhatsApp Group Join Now

करें मालिश 

बालों में सरसों के तेल को हल्का गर्म करके लगाया जा सकता है. सरसों का तेल बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।

लगाएं मास्क


सरसों के तेल को बालों में लगाने का एक तरीका है इसका मास्क बनाना. हेयर मास्क  बनाने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल डालें. तेल में एक अंडे का सफेद हिस्सा और एक चम्मच नींबू का रस डालें और इसे बालों पर 3 से 4 घंटों तक लगाकर रखें. बाल धोने के बाद आपको बाल मुलायम भी दिखेंगे।

मेहंदी के साथ

बालों को रंगने के लिए ही नहीं बल्कि बढ़ाने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेहंदी के साथ हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मेहंदी डालें और जरूरत के अनुसार सरसों का तेल मिलाएं।  एक नींबू का रस डालकर पेस्ट तैयार करें. इसे बालों में 2 से 3 घंटे लगाकर रखने के बाद धोएं।

ये भी पढ़ें- White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

Tags

Share this story