Happy Mother’s Day पर भेजे ये प्यार भरी शायरी और मैसेज, खुशी से झूठ उठेंगी मां
कहते हैं कि भगवान हर समय, हर जगह नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है ताकि वह अपने बच्चों के साथ हर समय, हर घड़ी, हर मुश्किल और हर सुख दुख में रह सके। वैसे तो मां के प्यार, उनकी ममता और उसे धन्यवाद देने के लिए कोई दिन नहीं होता है। लेकिन साल में एक दिन ऐसा भी होता है जब आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। वह होता है मदर्स डे (Happy Mother’s Day 2022) जो 8 मई को मनाया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप अपनी मां को कुछ स्पेशल कहना चाहते हैं या स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन कविताओं और शायरियों के जरिए उनके खास एहसास करवा कर उनका दिन बना सकते हैं।
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
Happy Mother’s Day
एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी
Happy Mother’s Day
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
Happy Mother’s Day
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सजदे में रहती है
Happy Mother’s Day
बस यही एक नाम गूंजता है इस अंधरे में,
कैसे बताऊं मां कितना सुकून है तेरे कलेजे में?
तू ही है मां जिसने उंगली पकड़ मुझे चलना सिखाया,
बांहों के झूले में तूने झुलाया!
Happy Mother's Day
तुम शक्ति हो, तुम धीर हो
गंभीर हो
तुम जीवन जीने का मर्म हो
तुम न रूकती न थकती
बस अनवरत चलती रहती हो
तुम मां हो
Happy Mother's Day
उदास होता हूं तो हंसा देती है मां,
नींद नहीं आती है तो सुला देती है मां,
मकान को घर बना देती है मां
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरती है मां
Happy Mother's Day
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
एक मां थी बिन बोले सब समझ जाती थी
Happy Mother's Day
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका
Happy Mother's Day
यह भी पढ़ें- Mango Kulfi: बनाएं मस्त मस्त आम की कुल्फी, सेहत और गर्मी दोनों रहेगी कूल