Health Care: खाने में बिल्कुल ना खाएं ये 5 सब्जियां, वरना दिमाग तक पहुंच जाएगा इसका कीड़ा

 
Health Care: खाने में बिल्कुल ना खाएं ये 5 सब्जियां, वरना दिमाग तक पहुंच जाएगा इसका कीड़ा

worms in vegetables: हरी सब्जियां खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है आपके द्वारा रोज खाई जाने वाली पांच सब्जियां आपके दिमाग और पेट तक में कीड़ा पहुंचाने का काम करती है जो आपके गंभीर बीमारी की तरफ ढ़केलता है। कुछ सब्जियां के पत्ते और बीज में नैनो वर्म्स और उनके अंडे छुपे होते हैं जो नजर नहीं आते और पकने के बाद भी खाने में कई बार रह जाते हैं।

दिमाग में कीड़ा अक्सर खाने के जरिए पहुंचता है और सिस्टीसर्कोसिस (Cysticercosis) नामक बीमारी का कारण बनता है। दरअसल, ब्रेन में टैपवर्म नामक वर्म ही बीमारी के खतरे को बढ़ाता है, जिससे सिस्टीसर्कोसिस की समस्या होती है। टैपवर्म का लार्वा दिमाग, मांसपेशियों या ऊतकों को संक्रमित करने लगता है जिससे कई परेशानी पैदा होती है। किन 6 सब्जियों से दिमाग में कीड़ा (worms in vegetables) पहुंचन का जोखिम होता है।

WhatsApp Group Join Now

worms in vegetables

Health Care: खाने में बिल्कुल ना खाएं ये 5 सब्जियां, वरना दिमाग तक पहुंच जाएगा इसका कीड़ा
source: pixabay
  1. शिमला मिर्च

शिमला मिर्च के बीज टैपवार्म के अंडे हो सकते हैं। ये कीड़े इतने छोटे होते हैं कि इन्हें माइक्रोस्कोप के नहीं देख सकते है। शिमला मिर्च के बीज में इसके अंडे अगर खा लिए जाएं तो इसके कीड़े दिमाग में पहुंच जाते हैं। इसलिए शिमला मिर्च के बीज निकाल कर इसे गुनगुने पानी से धोकर खाएं लें।

  • बैंगन

बैंगन कहीं भी कीड़ नजर आता है तो आप उसे हटाते है लेकिन इसके बीजों में भी टैवर्म के अंडे हो सकते हैं। बैंगन को बिना काटे कभी भी आग पर सीधे ना पकाएं इसके अंदर कीड़े छुपे होते है।

  • परवल

परवल के बीजों में भी टैमवर्म की संभावना रहती है इसलिए इसके बीजों को हमेशा हटा दें और अगर परवल सड़ा या कीड़े वाला हो तो उसे पूरी तरह से फेंक दें।

  • कुंदरू

कुंदरू खाने के कई नुकसान है जैसे दिमाग के कीड़े होना। दरअसल, कुंदरू में इन छोटे-छोटे कीड़ों के होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। खास कर कि बड़े साइज के और हल्के पीले रंग के कुंदरू में।

Health Care: खाने में बिल्कुल ना खाएं ये 5 सब्जियां, वरना दिमाग तक पहुंच जाएगा इसका कीड़ा
source: pixabay
  • अरबी के पत्ते

अरबी के पत्तों में टैपवार्म और इनके अंडे हो सकते हैं तो कई बार ये इनके लार से भी दूषित कर सकता है। ऐसे में इन पत्तों को खाने में शामिल करने से पहले गर्म पानी से अच्छे से साफ करें और हर एक पत्ते को अलग से काटें। एक साथ सभी पत्ते मा काटें नहीं तो इनमें छिप पर ये कीड़े आपके पेट तक जा सकते हैं और आपके ब्रेन तक पहुंच सकते हैं।

दिमाग में कीड़ा होने के लक्षण

-सिर में दर्द होना सिर में अचानक तेज़ दर्द या लगातार बिना किसी ओर वजह के दर्द होना।

मिचली या उल्टी का आना।

-दिखाई देने में मुश्किल होना।

-शरीर का तालमेल बैठाने में दिक्कत।

यह भी पढ़ें- Hair Care: बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है करी पत्ता, इस ऑयल कर लें इस्तेमाल फिर 10 दिन में दिखने लगेगा कमाल

Tags

Share this story