Health Tips: पाचन को दुरुस्त बनाने के लिए डाले ये आदतें, कई दिक्कतें होने लगेंगी कम 

 
Health Tips: पाचन को दुरुस्त बनाने के लिए डाले ये आदतें, कई दिक्कतें होने लगेंगी कम 

Health Tips: शरीर पाचन प्रक्रिया के द्वारा ही भोजन से पोषण तत्वों को सोखता और पचाता है. पाचन खराब होने पर खाना सही तरह से नहीं पचता जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं. इसके साथ ही, आयदिन अपच, पेट में दर्द, कब्ज, एसिडिटी और जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो जाती हैं. जीवनशैली और खानपान की आदतें पाचन को प्रभावित करती हैं. ऐसे में कुछ हेल्दी आदतें अपनाई जाएं तो पाचन को बेहतर किया जा सकता है. इससे पाचन स्ट्रोंग होने में भी मदद मिलती है।

पाचन बेहतर बनाने वाली आदतें


प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनाना 

प्रोसेस्ड फूड्स जैसे फ्रोजन मील्स और डिब्बाबंद चीजें पाचन पर विपरीत असर डाल सकती हैं. इन्हें खाने पर शरीर में शुगर की मात्रा भी बढ़ सकती है जो और नई समस्याओं की जड़ है और कॉलेस्ट्रोल में भी इजाफा होता है।

कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन कम करना 

WhatsApp Group Join Now


रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स या कहें कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) पीने से पाचन प्रभावित होता है. इससे पेट में गैस और एसिडिटी की दिक्कत होती है जो पेट को प्रभावित करती है. 


जल्दी-जल्दी खाना 


बहुत ज्यादा जल्दी-जल्दी खाने से खाना ठीक तरह से नहीं टूटता. ठीक से ना चबाया गया खाना पेट दर्द (Stomach Ache) का कारण भी बनता है. जल्दी-जल्दी खाना खाना पाचन बिगाड़ने वाली सबसे बुरी आदतों में से एक है. 

मसालेदार भोजन 


बाजार का मसालेदार (Spicy Foods) चाट-पकौड़ियां, मोमोज और नूडल्स वगैरह अच्छे तो बहुत लगते हैं लेकिन पेट के लिए आफत बन जाते हैं। इनसे परहेज करना जरूरी है. घर पर भी मिर्च-मसाला सीमित ही रखना चाहिए।तली-भुनी चीजों का भी रोजाना सेवन ना करना ही पाचन के लिए ठीक रहता है।


पानी पीते रहना 


पाचन की दिक्कतों से परेशान लोगों को अपना वॉटर इंटेक बढ़ा देना चाहिए. भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें जिससे पेट में गड़बड़ी ना हो और अपच, कब्ज, पेट दर्द, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं दूर रहें।

ये भी पढ़ें- White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

Tags

Share this story