Holi Special Recipe 2022: रंगों के इस पर्व पर बनाएं ये लजीज पकवान, ताऱीफ करते नहीं थकेंगे घर आए मेहमान....

 
Holi Special Recipe 2022: रंगों के इस पर्व पर बनाएं ये लजीज पकवान, ताऱीफ करते नहीं थकेंगे घर आए मेहमान....

Holi Special Recipe 2022: भारत त्योहारों का देश है. यहां हर वर्ष होली, दीवाली, ईद, लोहड़ी इत्यादि त्योहार मनाए जाते हैं. त्योहारों के अनुसार ही कई प्रकार के पकवान भी तैयार किए जाते हैं.

होली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 17 तथा 18 मार्च को होली पूरे भारतवर्ष में मनाई जाएगी. होली पर तो विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. जिनको चखने के लिए हर कोई बेताब रहता है.

हालांकि होली पर विशेष रूप से गुझिया, दही बड़े आदि का ज्यादा क्रेज रहता है. लेकिन इस होली आप पकवानों में कुछ नई रेसिपी भी शामिल कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=WapZ7c_ujaY
Holi Video

जिन्हें बनाने के बाद आपके मेहमान भी आपकी रेसिपी की ढेरों तारीफें करेंगे. तो आइए हम आपको टॉप फाइव होली रेसिपी बताते हैं. जिन्हें होली में बनाकर आप अपने त्योहार को और अधिक मीठा या क्रिस्पी बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
  1. शाही चन्द्रकला गुझिया

होली के त्योहार पर गुझिया एक प्रमुख पकवान है. इस में हर कोई अपने घर गुझिया की रेसिपी तो जरूरी बनाते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों के घर शाही चंद्रकला गुजिया बनती है. ऐसे में इस होली आप अपनी होली रेसिपी में शाही चंद्रकला गुझिया को जरूर शामिल करें.

  1. घेवर

घेवर एक राजस्थानी मिठाई है, जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है. इस होली आप अपनी मिठाई में घेवर की मिठाई की अवश्य शामिल कर सकते हैं.

  1. पनीर की खीर

हर त्योहार के दिन मीठे में खीर जरूरी बनती है. चावल आदि चीजों की खीर तो सभी बनाते हैं कि आप इस बार पनीर की खीर बनाकर अपनी होली की रेसिपी को बेहतरीन बना सकते हैं.

  1. शाही टुकड़ा

यह एक प्रकार का मीठा डेजर्ट है. जो बच्चों को काफी पसंद आता है. ब्रेड से बना यह मीठा डेजर्ट बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाता है.

  1. दही वडा

दही वडा एक ऐसा व्यंजन है, जिसको उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत का पसंद किया जाता है. तो इसलिए इस बार आप दही वडा की रेसिपी को जरूर अपनाएं.

Tags

Share this story