comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHoli Special Thandai: इस होली जमकर पिएं ठंडाई, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Holi Special Thandai: इस होली जमकर पिएं ठंडाई, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Published Date:

Benefits Of Thandai: होली आने वाली है और ऐसे में होली के रंग में रंगना है तो भांग वाली ठंडाई होना ही चाहिए। ठंडाई पीने से दिमाग और शरीर को भी ठंडक मिलती है। गर्मियों में अगर आप रोज रोज ठंडाई पीते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। ठंडाई से आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है और पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है। जानते हैं बनाने का तरीका। 

ठंडाई बनाने की सामग्री

  • 1 लीटर दूध
  • आधा कप बादाम
  • 6 चम्मच खसखस
  • सौंफ आधा कप
  • 2 चम्मच काली मिर्च
  • 5 हरी इलाएची
  • 2 चम्मच काली मिर्च
  • 4 चम्मच तरबूज के बीज
  • 4 चम्मच खरबूजे के बीज
  • 4 चम्मच ककड़ी के बीज
  • स्वाद के हिसाब से चीनी चाहिए


  • ठंडाई बनाने की विधि
    खसखस, बादाम, खरबूजे, तरबूजे और ककड़ी के, सौंफ, काली मिर्च और इलाएची को रातभर पानी में भिगो दें
  • अब सुबह बादाम को छीलकर और बाकी सारे सामान को एक साथ पीस लें
  • दूध उबालें और उसमें चीनी ठंडा होने रख दें. अगर केसर है तो थोड़ी डाल सकते हैं
  • अब दो गिलास पानी लेकर धीरे-धीर ड्राइफूट्स के पेस्ट में डालकर किसी बारीक कपड़े या छन्नी से छानते रहें
  • पूरा छनने के बाद अब इस पानी में ठंडा दूध में मिला दें
  • थोड़ी देर इसे फ्रिज में रखें और ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें


ठंडाई के फायदे

 इम्यून सिस्टम मजबूत होगा
गर्मी से राहत दिलाने वाली ठंडाई पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. ठंडाई में केसर होती है जो एंटी डिप्रेशन और एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करती है. 

 कब्ज की परेशानी दूर होगी (Constipation)
ठंडाई पीने से पेट में कब्ज की शिकायत भी नहीं होती है. ठंडाई में खसखस होता है जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फैट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इससे पेट की जलन की समस्या दूर हो जाती है और कब्ज भी नहीं होती है. 

पाचन क्रिया मजबूत
ठंडाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है ठंडाई में सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण काफी पाए जाते है. सौंफ से पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट भी ठंडा रहता है. 

 पेट फूलने और ब्लोटिंग में आराम
ठंडाई में मेथी और सौंफ भी मिलाया जाता है जिससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और ब्लोटिंग की समस्या भी नहीं होती. पेट फूलने की समस्या भी ठंडाई पीने से दूर हो जाती है. 

एनर्जी मिलेगी
गर्मियों में ठंडाई पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. ठंडाई में तरबूज के बीज, कद्दू के बीज, बादाम और पिस्ता जैसे चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिनसे शरीर को एनर्जी मिलती है

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: सुहागरात पर क्यों दूल्हा-दुल्हन को पिलाया जाता है केसर वाला दूध, जानें वजह

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...