करीना से दीपिका तक Glowing Skin के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खे, घर में करें ट्राए और पाएं हीरोइन जैसा बेदाग निखार

 
करीना से दीपिका तक Glowing Skin के लिए अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खे, घर में करें ट्राए और पाएं हीरोइन जैसा बेदाग निखार

हम बॉलीवुड एक्ट्रेस की Glowing Skin और निखरी त्वचा के दीवाने रहते हैं। इनके जैसा बनने और इनके जैसा दिखने के लिए तरह तरह के उपाय फेशियल, ब्लीज और थेरेपी करवाते हैं। लेकिन आप बता दें कि करीना, सोनम, आलिया, अनुष्का, ऐश्वर्या के इस निखार का राज ब्यूटी सैलून नहीं बल्कि नानी मां के नुस्खे हैं।

घरेलू नुस्खों की मदद से अगर आप भी अपनी त्वचा को निखारना और संवारना चाहती हैं तो हम बताते हैं आपको Glowing Skin के लिए कुछ घरेलू टिप्स-

अनुष्का शर्मा

अच्छी स्किन के अच्छी डाइट होना जरूरी होता है। इसलिए दिन की शुरूआत अनुष्का नारियल पानी से करती हैं। वहीं अपनी स्किन को रोजाना गुलाब जल से साफ करती हैं और Glowing Skin के लिए हफ्ते में दो बार नीम फेस पैक लगाती हैं।

WhatsApp Group Join Now

करीना कपूर

बॉलीवुड की सबसे हॉट, ग्लैमरस मम्मी करीना कपूर की नैचुरल Glowing Skin का राज शहद है। बेबो अपनी स्किन को दिन में एक बार शहद से जरूर साफ करती हैं जो चेहरे के ग्लो को मेनटेन रखता है।

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या की खूबसूरत Glowing Skin की तो पूरी दुनिया दीवानी है। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या बेसन में खीरे को कद्दूकस करके उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाती हैं। साथ अपने चेहरे को दही और कच्चे दूध से मॉइश्चराइज रखती हैं।

आलिया भट्ट

कपूर खानदान की नयी नवेली बहू आलिया की नैचुरल खूबसूरती उनकी शादी में खिल कर आयी। इस नैचुरल Glowing Skin को बनाए रखने के लिए आलिया आइस क्यूब का इस्तेमाल करती हैं। बर्फ के टुकड़ों से दिन में एक बार अपनी त्वचा को क्लीन करती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पर जब नजर टिकती है तो हटती ही नहीं है। दीपिका का ब्यूटी सीक्रेट है नारियल का तेल। बालों में दीपिका एक्ट्रा वर्जिन कोकोनट तेल लगाती हैं तो सूरज की गर्मी में बालों को प्रोटेक्ट करता है।

यह भी पढ़ें- बनाएं झन्नाटेदार लहसुन लाल मिर्च की चटनी, चाहे खाएं पंजाबी, साउथ इंडियन या गुजराती सभी के साथ परफेक्ट है ये Recipe

Tags

Share this story