Home Remedies: ये है चींटी भगाने का सबसे असरदार तरीका, घर से गायब हो जाएगा पूरा झुंड

 
Home Remedies: ये है चींटी भगाने का सबसे असरदार तरीका, घर से गायब हो जाएगा पूरा झुंड

गर्मियां आते ही घर में जगह-जगह चीटियां इकठ्ठा होने लगती हैं। खाने में, मीठे में, आटे में, चीनी में और भी न जाने कई ऐसी जगहे हैं जहां चीटियां आ जाती हैं। वैसे इस खबर में हम आपके लिए लाएं हैं एक शानदार नुस्खा जिसका प्रयोग करके आप चीटियों को घर से भगा सकते हैं। एक छोटा सा सामान जो आपके श्रृंगार गृह या बाथरुम में आसानी से मिल जाएगा। चलिए देखते हैं ये Home Remedies या नुस्खा आखिर है क्या...

Home Remedies: टेलकम पाउडर भगाएगा चीटियों को

चीटियों के दूर रखने के लिए अपने बाथरुम या घर में जो टेलकम पाउडर है उसे लेकर आएं। अगर यह आपके घर में नहीं है तो बाजार में आसानी से मिल जाएगा। दूसरा यह काफी सस्ता नुस्खा है।

Home Remedies: ये है चींटी भगाने का सबसे असरदार तरीका, घर से गायब हो जाएगा पूरा झुंड
source: pixabay

इसे आप अपने घर के हर प्रवेश द्वार (एंट्री प्वाइंट) पर छिड़क दें। कुछ दिन बाद ही इसका असर या प्रभाव दिखने लगेगा। सोशल मीडिया पर इस सवाल के जवाब में कई लोगों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि पाउडर के छिड़काव के बाद चीटियां घर में आना बंद कर देती हैं।

नुस्खा लंबे समय के लिए है असरदार

WhatsApp Group Join Now

द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने इस ट्रिक को अपनाया है साथ ही इसे सफल भी बताया है। आप भी इस उपाय को प्रयोग करके घर या किचन में चीटियों को आने से रोक सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sevai Custard: गर्मी में बनाएं आसान टेस्टी कस्टर्ड कि खाने वाले को मजा ही आ जाएं

Tags

Share this story