बच्चा दिन भर चलाता है Social media? अभी रोक लें वरना बर्बाद हो जाएगा उसका बचपन

 
बच्चा दिन भर चलाता है Social media? अभी रोक लें वरना बर्बाद हो जाएगा उसका बचपन

आजकल Social media का इतना अधिक इस्तेमाल बढ़ गया है कि बड़ों के साथ साथ बच्चे भी इसके इस्तेमाल से पीछे नहीं रहते हैं। आजकल छोटे छोटे बच्चों का अकाउंट सोशल मीडिया पर मौजूद होता है। लेकिन इस सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं।

अगर आप पैरेंट हैं और आपने अपने बच्चों को Social media के यूज़ की छूट दी हुई है तो आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे कारणों के बारें में जिन्हें जानने के बाद आप बच्चों को सोशल नेटवर्किंग साइट से रखेंगे दूर-

एंडल्ट कंटेंट

Social media पर इन दिनों कंटेट की भरमार हुई पड़ी है। ऐसे में आपका बच्चा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर क्या देखते है इसके लिए आपको नजर रखने की जरूरत है। Social media पर एडल्ट कंटेट की भरमार है जो बच्चों के मन पर विपरीत प्रभाव डालता है इसलिए अपने बच्चों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूर कर उन्हें समय से पहले बड़ा होने से रोकें।

WhatsApp Group Join Now
बच्चा दिन भर चलाता है Social media? अभी रोक लें वरना बर्बाद हो जाएगा उसका बचपन
source: pexels

समय की बर्बादी

सोशल मीडिया का बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव समय की बर्बादी है। बच्चा Social media पर घंटों चैटिंग और वीडियोज को देखने में समय की बर्बादी करता है। पढ़ाई के दौरान भी उसका दिमाग सोशल मीडिया पर लगा रहता है। ऐसे में बच्चे को समय की बर्बादी और उसकी कीमत के बारें में समझाना बहुत जरूरी होता है। ताकि समय का सही इस्तेमाल वह पढ़ाई तथा अन्य क्रिएटिव चीजों में कर सके।

दिखावा करना

Social media पर आजकल लोग अपनी बेहतर और आलीशान लाइफस्टाइल को बनावटी तौर पर ज्यादा पेश करते हैं। जिससे बच्चों के मन में भी अपनी लाइफस्टाइल को बढ़ा चढ़ा कर और आलीशान तरीके से पेश करने की नकारात्मक भावना विकसित होती है या फिर वह भी दिखावा करने की प्रवृत्ति को अपना ले सकता है।

बच्चा दिन भर चलाता है Social media? अभी रोक लें वरना बर्बाद हो जाएगा उसका बचपन
source: pexels

निगेटिविटी फैलाना

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और सोशल मीडिया आज नेगेटिविटी फैलाने और बुलिंग करने का माध्यम बन चुकी हैं। जैसे बच्चा अगर कुछ पोस्ट या शेयर करता है और उस पर नेगेटिव कमेंट आने लगते है तो इसका सीधा असर उसके दिमाग पर पड़ता है साथ ही साथ जीवन के हर क्षेत्र में नजर आने लग सकता है। ऐसे में उसे Social media पर जानें से रोकें।

यह भी पढ़ें- पौधे पर करें इस होममेड Fertilizer का इस्तेमाल, बहुत जल्द निकलने लगेंगी फल और सब्जियां

Tags

Share this story