Travel Fraud: छुट्टियों में बहुत होता है ट्रैवेल फ्रॉड, फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स और ठगी से रहें सावधान

 
Travel Fraud: छुट्टियों में बहुत होता है ट्रैवेल फ्रॉड, फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स और ठगी से रहें सावधान

हर कोई चाहता है कि वह अपनी छुट्टियों को आरामदायक और आसान तरीकों से बिताएं। इसलिए प्लान बनाने से लेकर टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग तक सब पहले ही कर ली जाती है। लेकिन कई यह प्री बुकिंग उनके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है। प्री बुकिंग के चक्कर में लोग Travel Fraud में फंस जाते हैं और उनका पैसा डूब जाता है। और तो और सफर भी मुश्किल हो जाता है।

गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई फैमली के साथ घूमने को निकलता है इसलिए कई टिकट वहीं मिल पाती हैं। फिर यही से शुरू होता है फ्रॉड का खेल। तो आइये बताते हैं कैसे आप इन Travel Fraud से बच सकते हैं।

Travel Fraud: छुट्टियों में बहुत होता है ट्रैवेल फ्रॉड, फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स और ठगी से रहें सावधान
Image credit: pixabay.com

टूर पैकेज स्कैम
आरामदायक और टेंशन फ्री सफर के लिए लोग टूर पैकेज का चुनाव करते हैं। लेकिन इन्हें चुनते समय आपको बहुत अधिक सतर्क रहना चाहिए। टूर पैकेज बुक करते समय एजेंसी से जुड़ी हर तरह की जानकारी पहले ले लें और ज्यादा ऑफर के लालच में ना पड़ें।

WhatsApp Group Join Now

प्राइवेट बस फ्रॉड

प्राइवेट बस से जुड़े फ्रॉड सबसे ज्यादा कॉमन हैं। ये आपके सारे ट्रिप को बर्बाद कर सकता हैं। कई मामले देखे गए हैं कि ऐसी बसें Travel Fraud में लोगों की सीट्स को ब्लैक में बेंच देती हैं और यात्रियों को रास्ते में ही कहीं छोड़कर चली जाती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप सरकारी बस या ट्रेन का सफर चुनें।

टैक्सी स्कैम

यह भी एक बहुत कॉमन स्कैम है। कई बार लोग टैक्सी में Travel Fraud शिकार हुए है। कई बार टैक्सी ड्राइव आपको उन जगहों पर ही ले जाते हैं जहां उनकी पहले से डील होती है। लोकल टैक्सी वाले तो अक्सर अनजान लोगों से खूब पैसे ऐंठते है। बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। इसलिए अगर आप टैक्सी ले रहे हैं तो पहले सभी जानकारियां खुद ही इकट्ठा कर लें और ड्राइवर की बजाय आप तय करें कि आपको कहां-कहां जाना है।

फ्रेंडली लोकल्‍स 

कई बार लोकल्स आपके साथ बहुत फ्रेंडली होने की आड़ में पैसे ऐंठने लग जाते हैं। ऐसे में कभी भी किसी लोकल को इतना अधिक फ्रेंडली न होने दें कि कोई आपका सामान लूट ले या आप मुसीबत में फंस जाएं। अगर कोई पीछा कर रहा है या जबरदस्ती कर रहा है तो पुलिस की मदद लें।

यह भी पढ़ें- Banaras Trip: करने जा रहे हैं बाबा विश्वनाथ के दर्शन तो बनारस की इन फेमस जायकों का स्वाद लेना बिल्कुल ना भूलें

Tags

Share this story