Kitchen Hacks: खाना बनाने के बाद सबसे टेंशन वाला काम होता है बर्तन धोना। इसमें लोहे के तवे तो बहुत जल्दी जल जाते हैं और काले पड़ जाते हैं, तो इसकी सफाई कैसे की जाए? तो आपको बता दें कि लोहे के तवे की सफाई करने के लिए 3 काम की टिप्स जिससे बर्तन साफ हो जाएंगे।
गरम पानी से करें साफ
गरम पानी और नमक काले जले हुए तवे को साफ करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप गर्म पानी में दो चम्मच नमक मिला लें इसे तवे पर डालकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर लिक्विड डिश वॉश से इसे साफ कर लें।
नींबू का इस्तेमाल
खाने में नींबू का इस्तेमाल तो आप करते होंगे। लेकिन अगली बार नींबू को निचोड़ने के बाद उसके छिलके को फेंके नहीं, बल्कि छिलके से आप काले जले हुए तवे को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू के छिलके नमक डालें और इसे तवे पर स्क्रब करते हुए साफ कर लें।
टमाटर का रस
जले हुए तवे को साफ करने के लिए टमाटर का रस भी बहुत असरदार होता है। आप टमाटर के रस और पानी को तवे पर डालें और कुछ देर के लिए आप तवे को ऐसा ही छोड़ दें। आप देखेंगे कि टमाटर में मौजूद सिट्रिक एसिड तत्व तवे की कालिख को हटा देगा।