इन Parenting Tips से खत्म कराएं भाई बहन का लड़ाई झगड़ा वरना बर्बाद हो जाएगा ये खूबसूरत रिश्ता

 
इन Parenting Tips से खत्म कराएं भाई बहन का लड़ाई झगड़ा वरना बर्बाद हो जाएगा ये खूबसूरत रिश्ता

Parenting Tips: भाई बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। जितना प्यार होता है लड़ाई झगड़ा भी उतना ही होता है। हालांकि भाई बहन का रिश्ता ऐसा होता है कि चाहे लड़ाई झगड़ा कितना भी हो जाए लेकिन वह एकदूसरे की परवाह करना नहीं छोड़ते हैं।

लेकिन पैरेंट्स के सामने कॉम्पटिशन एक बड़ी समस्या होती है जिस कारण वे आपस में ना तो अच्छे भाई बहन बन पाते हैं ना ही अच्छे दोस्त। छोटे में तो यह समस्याएं सुलझा ली जाती हैं लेकिन बड़े होकर यह समस्याएं पारिवारिक समस्याओं का रूप ले लेती हैं। भाई बहन के रिश्ते को जोड़ने और मजबूत बनाने का काम माता पिता होता है। उनकी जिम्मेदारी है कि बच्चों के बीच अच्छा रिलेशन और स्ट्रांग बॉन्ड बना रहे।

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे Parenting Tips बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से भाई बहन का रिश्ता मजबूत बन सकता है।

इन Parenting Tips से खत्म कराएं भाई बहन का लड़ाई झगड़ा वरना बर्बाद हो जाएगा ये खूबसूरत रिश्ता
source: pixabay

Parenting Tips : बच्चों की तुलना ना करें

सबसे बीच बॉन्ड को मजबूत बनाने के लिए उनकी तुलना एकदूसरे के साथ ना करें। एक जैसा व्यवहार करें, किसी को कमतर ना समझे। कई बार बड़े बच्चे को इग्नोर कर छोटे पर ज्यादा प्यार दिखाते हैं जिससे उनके बीच घृणा पैदा होती है। शुरू से ही बच्चों की तुलना ना करें।

WhatsApp Group Join Now

Parenting Tips : एकसाथ मिलकर काम करवाये

उनके बीच टीम वर्क और सहयोग की भावना को विकसित करें। उन्हें एक साथ एक्टिविटी करवाकर समस्याओं को एक साथ सुलझाने की भावना पैदा करें।

इन Parenting Tips से खत्म कराएं भाई बहन का लड़ाई झगड़ा वरना बर्बाद हो जाएगा ये खूबसूरत रिश्ता
source: pixabay

Parenting Tips : साथ खेलने का मौका दें

लड़के और लड़कियों को अक्सर एकदूसरे के खेल पसंद नहीं होते है। ऐसे में आप उन्हें कुछ ऐसे गेम्स दें जो वो साथ मिलकर खेंले। जैसे टेबल टेनिस, कैरम, सांप सीढी, लूडो, स्नूकर एकसाथ खेलने को कहें। इससे उनका रिश्ता आपस में मधुर हो जाता है।

Parenting Tips : एकदूसरे की परवाह करना सिखाएं

बच्चों को शुरू से एकदूसरे की परवाह करना सिखाएं। दोनों भाई बहन के बीच छोटे बड़े का फर्क समझाएं। बड़े को कहें कि छोटे भाई बहन का ख्याल रखें और अपने फर्ज को समझाएं। इससे एकदूसरे की परवाह बढ़ेगी। एक दूसरे की मदद करना सीखें। घर का काम हो या फिर स्कूल का होमवर्क उनके बीच बॉन्डिंग मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें- रोजाना डाइट में शामिल करेंगे Curd और शहद तो गर्मी में बीमारियों की हो जाएगी परमानेंट छुट्टी

Tags

Share this story