Water Melon Facial: घर बैठे करें ये बेहद सस्ता फेशियल, चांद सा रौशन हो जाएगा आपका चेहरा

 
Water Melon Facial: घर बैठे करें ये बेहद सस्ता फेशियल, चांद सा रौशन हो जाएगा आपका चेहरा

Water Melon Facial: गर्मी के दिनों में स्किन का ख्याल रखना बहुत मुश्किल होता है। गर्मी में स्किन ड्राई और चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में पिंपल, रूखेपन की शिकायत बहुत अधिक होती है। पसीन और सूरज की किरणों से चेहरे का बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में हम पार्लर जाकर तरह तरह के स्किन ट्रीटमेंट और मंहगे फेशियल लेते हैं।

लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट आपके चेहरे में नुकसान भी डालते हैं। ऐसे में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए तरबूज अपना सकते हैं। तरबूज का फल ना ही सिर्फ सस्ता होता है बल्कि आपको ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत फायदा भी करता है। आईये बताते हैं Water Melon Facial के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Water Melon Facial: घर बैठे करें ये बेहद सस्ता फेशियल, चांद सा रौशन हो जाएगा आपका चेहरा
source: pexels

ऐसे करें Water Melon Facial

Water Melon Facial स्टेप 1- सबसे पहले आप तरबूज के रस को निकाल कर इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिला दें। इसके बाद आप इस रस से कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।

Water Melon Facial स्टेप 2- इसके बाद 2 चम्मच तरबूज के रस में 1 चम्मच चावल का आटा मिला देना है। अब आपका स्क्रब तैयार हो गया है। आप इससे अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में स्क्रबिंग करें। इससे आपकी डेड स्किन अच्छे से निकल आएगी।

Water Melon Facial: घर बैठे करें ये बेहद सस्ता फेशियल, चांद सा रौशन हो जाएगा आपका चेहरा
source: pexels

Water Melon Facial स्टेप 3- अब आप इसकी क्रीम तैयार करने के लिए इसके लिए आपको 1 चम्मच तरबूज के रस में 1/2 चम्मच शहद, नींबू का रस और कुछ बूंदें नारियल तेल की मिला लेनी है। अब आपको इससे चेहरे पर मसाज देना है। इससे ब्लड सर्कुलेशन चेहरे का अच्छा होगा। ऐसा करने से चेहरे पर सोने सा निखार नजर आने लगेगा।

Water Melon Facial स्टेप 4- स्क्रबिंग और क्रीम से मसाज करने के बाद आप मास्क तैयार करें। इसके लिए 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच तरबूज का रस अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर मास्क की तरह अप्लाई कर लें। फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें सूखने के लिए। इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर देखिए आपके चेहरे पर कैसा निखार आता है।

यह भी पढ़ें-

Tags

Share this story