Rain Hacks: बारिश के समय घर में हो रही सीलन को कहें गुडबाय! बहुत काम के हैं ये हैक्स, इस तरह दिलाएंगे निजात

 
Rain Hacks: बारिश के समय घर में हो रही सीलन को कहें गुडबाय! बहुत काम के हैं ये हैक्स, इस तरह दिलाएंगे निजात

Rain Hacks: बारिश का मौसम चल रहा है। सड़कों में पानी भरा हुआ है, घरों में सीलन आ रही है जिसने परेशानी और बढ़ा दी है। घरों में मौजूद सीलन की स्मेल के कई कारण हो सकते हैं जैसे पुरानी लकड़ी, हवा का पास ना होना, जरूरत से ज्यादा सीपेज की वजह से या फिर किसी पुराने फर्नीचर की वजह से ये हो सकता है। कई बार ये काई या फिर फंगस की वजह से भी होती है जो घरों में होने लगती है। पर ऐसे समय में क्या किया जाए? आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जो ऐसे घरों के लिए ज्यादा अच्छे साबित हो सकते हैं।

पुराने फर्नीचर, सीलन से भरी दीवार, बंद कमरे, गीली चादर,गीली लकड़ी काई या फिर फंगस की ग्रोथ इन जगहों पर सीलन आती है। 

सीलन की स्मेल कम करने के लिए क्या करें?

सीलन की स्मेल कम करने के लिए क्या किया जा सकता है। इसके लिए आपको ये ध्यान देना होगा कि आपके घर में थोड़ी सी हवा जरूर आए।

WhatsApp Group Join Now

खिड़की और दरवाजे खुले रखें

ये हमेशा मुमकिन नहीं हो पाता है, लेकिन यकीनन ये कभी-कभी तो जरूरी है। जितना मुमकिन हो आप अपने घर के खिड़की और दरवाजे खुले रखें ताकी हवा क्रॉस हो सके और खराब स्मेल बाहर जा सके। अगर घर बिल्कुल बंद रहता है तो वेंटिलेशन अच्छा होता है। 

पुराने सामान को साफ जरूर करें

पुराने सामान जैसे लकड़ी के फर्नीचर आदि से बदबू ज्यादा आती है। अगर फर्नीचर पुराना हो गया है या फिर कपड़े काफी दिनों से एक ही अलमारी में रखे हुए हैं तो आपको उन्हें ठीक से बाहर निकालकर साफ करने की जरूरत है। फर्नीचर आदि को बेकिंग सोडा, सफेद सिरका और थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर साफ करना चाहिए। इससे अगर उसके अंदर काई या फिर फंगस आदि होगी तो वो हट जाएगी। 

दीवारों को दें बाहरी प्रोटेक्शन

देखिए अगर आपने अभी तक घर की रंगाई-पुताई नहीं करवाई है तो यकीनन आपको दीवारों को बाहरी प्रोटेक्शन देने की जरूरत है। जिस दीवार पर बाहर की ओर से सीधे पानी गिरता है वहां या तो आप किसी शेड को लगाने का इंतजाम करें या फिर किसी बड़ी पॉलीथीन से उसे प्रोटेक्शन दें। दीवारों पर अगर बहुत ज्यादा पपड़ी बन रही है तो उसे खुरच कर निकाल दें। 

ये भी पढ़ें: Ginger Tea Recipes: मानसून में पिएं ये चाय, समोसे, पकौड़े का मजा कर देगी डबल, नोट करें रेसिपी

Tags

Share this story