Beauty Tips: चेहरों के मसों और तिल से पाना है छुटकारा तो लहुसन है इसका रामबाण इलाज, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल

 
Beauty Tips: चेहरों के मसों और तिल से पाना है छुटकारा तो लहुसन है इसका रामबाण इलाज, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल

कई लोगों के चेहरे या शरीर पर कई सारे मस्से व तिल होते हैं। जिसको लेकर बहुत परेशान रहते हैं। कुछ लोग तो मस्सों के लिए सर्जरी भी करवाते हैं। लेकिन जब मसे व तिल बहुत अधिक होते हैं तो सर्जरी भी इसका इलाज नहीं होता है। लेकिन इस मसों और तिल को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। यह कुछ घरेलू नुस्खे आपको तिल और नस्सों के झंझट से बहुत आराम पहुंचाएंगे। इस Beauty Tips का नाम है लहसुन।

तिल व मस्सों के लिए लहसुन बहुत ही कारगार उपाय है। लहुसन कई तरह की बीमारी में बहुत लाभदायक है। तो चलिए बताते हैं मस्सों या तिल पर Beauty Tips के लिए लहसुन कैसे लगाएं।

लहसुन के साथ बैंडेज

सबसे पहले तो लहसुन की कुछ कलियां छीलकर रख लें। इसके बाद लहसुन की कली मस्से वाली जगह पर रखकर उस पर बैंडेज लगा दें। अब ऐसे ही 4-5 घंटे तक लगाकर रखें। इसके बाद बैंडेज को हटाकर उस जगह को पानी से धो लें। ऐसा आप 3 से 4 दिन करें, इस Beauty Tips से परिणाम जल्द नजर आने लग जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Beauty Tips: चेहरों के मसों और तिल से पाना है छुटकारा तो लहुसन है इसका रामबाण इलाज, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल
source: pexels

पेस्ट बनाकर लगा लें

लहसुन की छिली हुई कलियों का पेस्ट बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। अब इसे तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से उसे धुल लें। कुछ दिनों तक इसको करते रहें जब तक आपको परिणाम नहीं मिल जाता है।

Beauty Tips: चेहरों के मसों और तिल से पाना है छुटकारा तो लहुसन है इसका रामबाण इलाज, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल
source: pexels

कैस्टर ऑयल के साथ लहसुन

लहसुन की 3 से 4 कलियां लें और उन्हें पीसकर उसमें कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। अब इस पेस्ट को मस्से वाली जगह पर लगाकर रात भर छोड़ दें और सुबह साफ पानी से धो लीजिए। ऐसा करने से 1 महीने में फर्क नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़ें- Onion Benfits: गर्मियों में कमाल के फायदे देता है प्याज, बीमारी से दूर रहना है तो खाने की प्लेट में जरूर ही करें शामिल

Tags

Share this story