International Road Trip: फ्लाइट से नहीं कार से जाइए इन जगहों पर, जाने कैसे...

 
International Road Trip: फ्लाइट से नहीं कार से जाइए इन जगहों पर, जाने कैसे...

ऐसे कई देश हैं, जहां आप हवाई यात्रा की बजाए कार या बस से घूमने निकल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि राजधानी दिल्ली से आप सड़क मार्गों के जरिए कौन-कौन से देश घूम सकते हैं.

सिंगापुर

हर ट्रैवलर की लिस्ट में सिंगापुर जरूर शामिल होना चाहिए. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 5,926 किलोमीटर है, जिसमें लगभग 91 घंटे का समय लगता है. दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और होते हुए सिंगापुर पहुंचा जा सकता है.

जरूरी डॉक्यूमेंट

सिंगापुर जाने के लिए आपको इंटरनेशनल पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड पर्मिट, कार्नेट फीस और वीज़ा की जरूरत पड़ेगी.

थाईलैंड

दिल्ली से थाईलैंड का हवाई सफर सड़क मार्गों की तुलना में ज्यादा सस्ता है, लेकिन भारत-थाईलैंड हाईवे के जरिए इस देश में दाखिल होना, काफी सुविधाजनक हो सकता है. थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्गों के जरिए करीब 4,198 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें लगभग 71 घंटे का समय लगेगा. आप दिल्ली से इंफाल, मोरेह, बागान, इन्ले लेक, यान्गोन, मायसोत, टाक और बैंकॉक होते हुए थाईलैंड जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जरूरी डॉक्यूमेंट

थाईलैंड जाने के लिए आपको सड़क मार्गों के लिए जरूरी परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200% कार्नेट फीस, लीड कार और वीजा

मलेशिया

मलेशिया भी एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां की खूबसूरत शाम, आलीशान इमारतें और समुद्री किनारे टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र हैं. आपको हू-ब-हू थाईलैंड के रोड मैप को फॉलो करना होगा. थाईलैंड पार करते ही आप मलेशिया की सीमा में दाखिल हो जाएंगे.

जरूरी डॉक्यूमेंट

दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको सभी जरूरी परमिट लेने होंगे. इसके अलावा पासपोर्ट, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, वीज़ा और आगमन व प्रस्थान की डॉक्यूमेंट भी लेना होगा.

यह भी पढ़ें : Holi पर इन घरेलू तरीकों से उतारे भांग का नशा, जानें

Tags

Share this story