इन पांच स्टेप से एक कप में उगाएं Lemon का पेड़, घर में आ जाएगी नींबू की बहार

 
इन पांच स्टेप से एक कप में उगाएं Lemon का पेड़, घर में आ जाएगी नींबू की बहार

Lemon के पेड़ को बहुत आसानी से आप उसके बीज से उगा सकते हैं और यह बेहद खूबसूरत दिखने वाला पौध भी होता है। नींबू के पौधे रसदार व अच्छी खुशबू वाले विटामिन सी से भरपूर फलों का उत्पादन करते हैं, जिसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

Lemon को हम अपने घर में एक छोटे से कप में भी उगा सकते हैं। जी हां आज हम आपको बतायेंगे Lemon का पौधा कैसे लगाएं, नींबू लगाने की विधि और उसकी देखभाल के बारें में।

इन पांच स्टेप से एक कप में उगाएं Lemon का पेड़, घर में आ जाएगी नींबू की बहार
source: pixabay

पहला स्टेप- एक कप या छोटा कंटेनर लें यह सुनिश्चित कर लें कि वह साफ हो। उसके बाद कप के तीन चौथाई हिस्से में बगीचे कि मिट्टी या स्टरलाइज्ड पॉटिंग मिक्स से भरें लेकिन एकदम ऊपर तक ना भरें।

WhatsApp Group Join Now

दूसरा स्टेप- मिट्टी या स्टरलाइज्ड पॉटिंग मिक्स भरने के बाद ताजा कटे सरीले Lemon से बीज हटा दें। आप अंकुरण में तेजी लाने के लिए बीजों को रातभर गुनगुने पानी में भिगो सकते हैं। एक कप में आप 5 से 8 बीज डाल सकते हैं। याद रखें बीजों को बहुत गहरा ना गाड़े सिर्फ आधा से 1 इंच तक करेंगे। अब बीजों को मिट्टी की पतली परत से ढ़क दें और इसे नम कर दें।

स्टेप तीन- इस पौधे को अच्छी ग्रोथ देने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां तेज रोशनी और गर्माहट मिले। कप को एसी या हीटिंग वेंट के पास ना रखें।

स्टेप चार- आपको असीमित Lemon के पौधे के लिए बहुत अधिक इंतेजार करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बीज 2 से 3 सप्ताह के अंदर अंकुरित हो जाएंगे और इसे आप सालभर घर के अंदर रख सकते हैं। एक बार अंकुर फूटने के बाद कप को ऐसी जगह पर रखें जहां बेहतर विकास के लिए दिन में 3 से 4 घंटे के लिए सीधी धूप मिल सके। हालांकि बाद में अगर आप चाहें तो इन्हें अलग अलग गमलों में ट्रांसप्लांट कर लें समय समय पर पानी देते रहें। इसे नम मिट्टी की जरूरत होती है।

इन पांच स्टेप से एक कप में उगाएं Lemon का पेड़, घर में आ जाएगी नींबू की बहार
source: pexels

स्टेप पांच- एक कप में उगने वाले नींबू दिखने में भी बहुत आकर्षक लगते है जिसे आप टेबल, अलमारियों या अपने रसोई घर की खिड़की पर रख सकते हैं। अच्छी वृद्धि के लिए पौधे को कम से कम 2 से 3 घंटे सीधी धूप में रखें। पौधे को गमले में स्थानांतरित करके रोपाई को पतला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बात बात पर OK तो बोलते है लेकिन क्या जानते हैं दुनिया में सबसे पहले किसने बोला था ये शब्द?

Tags

Share this story