गर्मियों में धूल से हैं परेशान, इन Cleaning hacks से घर बन जाएगा फिर से नये जैसा
Cleaning hacks: घर बड़ा हो या छोटा उसे साफ रखना हमारा काम होता है। साफ घर में सकारात्मक वाइब आती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में खूब धूल और आंधी चलती है, ऐसे में घर कुछ ज्यादा ही गंदा नजर आता है। आप चाहे सुबह कितनी भी सफाई कर लें लेकिन शाम होते होते वापस से वहीं गंदा घर मिलता है और कोई गेस्ट अचानक से आपके घर आ जाए तो आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
फर्नीचर में लगे दाग, कमरे में आ रही बदबू और चारों तरफ धूल ऐसा घर किसी को पसंद नहीं होता है। तो चलिए इस गर्मी में अपने घर को कैसे साफ रखें इसके आसान Cleaning hacks आपको बताते हैं-
Cleaning hacks: मोजे से साफ करें खिड़की दरवाजे
गर्मी में धूल आपके घर की दरवाजों और खिड़की में जमने लग जाती है जिसे आप सॉक्स की मदद से साफ कर सकते हैं। कोई खराब मोजे के आप डस्टिंग क्लॉथ बना लें। अब एक कप में 2 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच पानी का घोल बनाएं। इसमें मोजे को डुबोकर अपने घर की खिड़की और दरवाजे साफ कर लें। इन्हें फिर गीला ना थोड़े दूसरे मोजे से उन्हें फिर एक बार साफ कर लें।
Cleaning hacks: रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल
आप नॉर्मल क्लीनजर से टेबल साफ करती हैं तो कई बार दाग वैसे के वैसे रह जाते हैं। ऐसे में आप रबिंग एल्कोहल स्प्रे करके एक स्पंज की मदद से उसे साफ कर सकती हैं। शराब पानी की तुलान में तेजी से इवैपोरेच हो जाती है, इसलिए इस Cleaning hacks से आपके फर्नीचर पर कोई निशान नहीं पड़ता है।
Cleaning hacks: बेकिंग सोडा दूर करे बदबू
गर्मी के मौसम में सामान जल्दी सड़ता है और बदबू भी खूब आती है। ऐसे में कूड़ेदान की बदबू से बचने के लिए डस्टबिन में नीचे की ओर बेकिंग सोडा डालें और फिर न्यूजपेपर लगाएं। उसके बाद ही गार्बेज बैग का इस्तेमाल करें। यह Cleaning hacks गंध को अब्सॉर्ब कर लेगा और बैग से लीक हो रहे पदार्थ को डस्टबिन में बहने से रोकेगा।
Cleaning hacks: एसेंशियल ऑयल करे टॉयलेट का सफाया
गर्मी के दिनों में कई बार टॉयलेट को साफ करने के बाद भी दुर्गंध नहीं जाती है। इसके लिए आप एसेंशियल ऑयल को लेकर फ्लश बॉक्श के अंदर उसकी कुछ बूंदे डाल दें। जब कोई टॉयलेट जाकर फ्लश यूज करेगा तो Cleaning hacks से टॉयलेट की बदबू चली जाएगी।
Cleaning hacks: वाटर रिग्स से पाएं छुटकारा
कई बार टेबल पर पानी के रिंग्स के दाग पड़ जाते हैं। इसको हटाने में बहुत दिक्कतें आती है ऐसे में आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। वाटर रिंग्स के ऊपर अपने ब्लो ड्रायर से तब तक ड्राई करें, जब तक दाग ना गायब हो जाएं। इसके अलावा शाइनी के लिये आप ऑलिव ऑयल की 2-3 बूंदे साफ कपड़े में लेकर फर्नीचर पॉलिश कर लें। Cleaning hacks से दाग भी गायब हो जाएगा और फर्नीचर चमकता रहेगा।
यह भी पढ़ें- Pregnancy Tips: मां बनने में हो रही है दिक्कत, तो इन सुपरफूड से बहुत जल्द हो जाएगा कंसीव