How to lose weight: इन तरीको को अपनाकर वजन करें कम...

 
How to lose weight: इन तरीको को अपनाकर वजन करें कम...

आजकल चाहे पुरुष हो या महिला एक समस्या आम है वो है मोटापा. यह समस्या महामारी की तरह जिससे सभी परेशान है. मोटापे की वजह से कई और परेशानियां होने लगती हैं.जब परेशानियां बढ़ने लगती हैं तो लोग मोटापा कम करने के लिए उपाय खोजने लगते हैं.

कई बार उचित जानकारी नहीं हो पाने के कारण लोग अपना वजन घटा नहीं पाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कुछ तरीके जिसे अपनाकर वजन कम किया जा सकता है.

टहलना

सबसे पहले तो आपको तीनों टाइम खाना खाने के बाद वॉक करना बहुत जरुरी है. खासकर रात का खाना खाने के बाद आपको तुंरत सोने के लिए नहीं जाना बल्कि आपको कुछ देर टहलना जरुर है.

Photo of Woman Jogging Down Stairs

जूस न पीएं

आपको जानकर हैरानी होगी कि जूस पीने से आपको फलों का पूरा पोषण नहीं मिल पाता।  जूस की दुकान पर ज्यादातर फलों के जूस में चीनी मिलाकर बेचते हैं,  इसलिए आपको फलों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Carrot Fruit Beside Lemon Fruit on Black Wooden Table

पुशअप्स 

आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप रोजाना पुशअप्स करें, इससे आपके शरीर में जमा फैट धीरे-धीरे बर्न हो जाता है. आप अगर लगातार पुशअप्स नहीं भी कर पा रहे हैं, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि रुक-रुककर पुशअप्स करें.  

Man Push-up on White Floor

वर्कआउट करें 

आपको अगर तेजी से वजन कम करना है, तो आपको डाइट में कंट्रोल करने के साथ वर्कआउट भी करना होगा. आप एक्सर्साइज करने के अलावा साइकिलिंग, रेसिंग, वाकिंग कर सकते हैं. 

Full body determined African American female in activewear exercising with battling ropes near serious male fitness instructor in contemporary sports club

यह भी पढ़ें : Clove Benefits- लौंग में हैं ढेरों खूबियां, रात में सोने से पहले जरूर करें 2 लौंग का सेवन

Tags

Share this story