गर्मी के मौसम में सबको पिलाएं Chikoo Milkshake, इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप

 
गर्मी के मौसम में सबको पिलाएं Chikoo Milkshake, इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप

गर्मी के दिनों का फल चीकू खाने में भी अच्छा होता है और पीने में भी। चीकू खाया तो खूब होगा आपने लेकिन क्या चीकू पिया भी है?  आज आपके लिए लेकर आएं हैं चीकू का स्पेशल मिल्कशेक जो सभी को पसंद आएगा। खासकर बच्चों को इसका स्वाद भा जाएगा। तो आईये शुरू करते हैं चीकू मिल्कशेक रेसिपी

Chikoo  Milkshake बनाने की सामग्री

  • चीकू 2
  • दूध 1 कप
  • शक्कर 2 छोटे चम्मच
  • 4- 5 काजू (बारीक़ कटे हुए)
  • 4- 5 बादाम (बारीक़ कटे हुए)
  • बर्फ 2 टुकड़े

Chikoo  Milkshake बनाने की विधि

  • चीकू मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले चीकू के छिलके को छील लीजिये और उसके अंदर के बीज को निकाल लीजिए।
  • इसके बाद चीकू के छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये।
  • चीकू के टुकड़ों को मिक्सी के जार में डाल कर उसमें बताए अनुसार दूध, बर्फ और शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब चीकू को बारीक होने तक पीस लीजिए।
  • चीकू को पीसने के बाद इसे गिलास में निकाल कर काजू और बादाम से गार्निश करके सर्व कीजिए।
  • लीजिये तैयार है Chikoo  Milkshake अब आप इसे सर्व कर सकती हैं।

Tips

  • चीकू को देख कर लीजिये की कहीं चीकू कड़क तो नहीं है, क्योंकि कड़क चीकू थोड़े कम मीठे होते है

यह भी पढ़ें- Travelling: बस से करें लंदन तक का सफर और 70 दिनों में घूमें आधी दुनिया

Tags

Share this story