Coffee Jelly Tapioca Drink: साबूदाने की इस टेस्टी ड्रिंक का ऐसा स्वाद जो कभी नहीं भूल पाएंगे आप

 
Coffee Jelly Tapioca Drink: साबूदाने की इस टेस्टी ड्रिंक का ऐसा स्वाद जो कभी नहीं भूल पाएंगे आप

कुछ लोग साबूदाने की खीर खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग साबूदाने का पोहा या खिचड़ी। लेकिन क्या आपने साबूदाने की ड्रिंक कभी भी है? नहीं....तो चलिए आज आपको कराते हैं कुछ नया एक्सपीरिएंस। कॉफी जेली और साबूदाने से बनने वाली ये ड्रिंक रेसिपी बहुत ही यम्मी और टेस्टी होती हैं। साथ ही इसे बनाना भी मुश्लिक नहीं होता है। चूंकि गर्मी के दिन चल रहे हैं ऐसे में ये ड्रिंक आपको रिफ्रेश करने का काम करेगी। Coffee Jelly Tapioca Drink से बनी ये टेस्टी ड्रिंक का स्वाद आपकी जुबां पर चढ़ने के बाद उतरेगा नहीं। चलिए शुरू करते हैं।

Coffee Jelly Tapioca Drink के लिए आवश्यक सामग्री

  • साबूदाना = ½ कप (साबूदाने को धो कर रख ले)
  • कंडेंस्ड मिल्क = ½ कप
  • कॉफ़ी = 1 टीस्पून
  • दूध = 2 कप

कॉफ़ी जेली बनाने के लिए

  • चीनी = ¼ कप
  • कॉर्नफ्लोर = 1 टीस्पून
  • अगर अगर = 1 टीस्पून
  • कॉफ़ी = 1 टीस्पून

Coffee Jelly Tapioca Drink बनाने की विधि

कॉफ़ी जेली साबूदाना ड्रिंक बनाने के लिए आपको सबसे पहले कॉफ़ी से जेली बनानी होगी। जेली बनाने के लिए एक पैन ले और इसमें एक कप पानी डाले और पैन को गैस पर रख ले।

फिर पानी में चीनी, कॉफ़ी, अगर अगर और कॉर्नफ्लोर डालकर खूब अच्छी तरीके से मिक्स कर ले। फिर पानी में बॉईल आने जिससे चीनी पानी में घुल जाएँ, जब पानी में बॉईल आ जाएँ। तब गैस को बंद करके जेली के मिक्सचर को एक चकोर शेप की डिश में ट्रान्सफर कर ले और अब डिश को फ्रिज में सेट होने के लिए रख ले।

WhatsApp Group Join Now

उसके बाद साबूदाने को कुक कर ले। एक पैन में चार कप पानी डाले और पानी में बॉईल आ जाने दे। फिर बॉईल पानी में वोश किया हुआ साबूदाना डालकर मिला ले और साबूदाने को बीच-बीच में स्टर करते हुए तब तक पका ले। जब तक साबूदाना ट्रांसपेरेंट नही हो जाता हैं।

साबूदाने के ट्रांसपेरेंट हो जाने के बाद गैस को बंद करके साबूदाने को छानने से पहले एक बाउल के ऊपर बारीक वाली छन्नी को रख ले और अब इस छन्नी में साबूदाने को डालकर छान ले। फिर साबूदाने के ऊपर पानी डालकर साबूदाने को वॉश कर ले।

फिर साबूदाने को इसी तरह से छन्नी के अन्दर ही रखा रहने दे। जिससे ये ठंडा हो जाएँ। क्यूंकि साबूदाने को ठंडा हो जाने के बाद ही इस्तेमाल में लाना हैं और जब जेली सेट हो जाएँ। तब डिश को फ्रिज से निकालकर जेली को नाइफ से छोटे-छोटे टुकड़ो में काटकर स्पेचुला से रफ्ली मिक्स कर ले। जिससे जेली के टुकड़े आपस में चिपके ना रहे अलग-अलग हो जाएँ।

अब ड्रिंक बनाने के लिए एक बड़ा बाउल ले और इसमें सबसे पहले दूध को डाले। फिर कंडेंस्ड मिल्क और अब जेली और साबूदाने को डालने के बाद कॉफ़ी को डालकर अच्छी तरीके से सब चीज़ों को मिक्स कर ले।

फिर जितने गिलास में आपको ड्रिंक को सर्व करना हैं, उतने गिलास लेकर ड्रिंक को गिलास में ट्रान्सफर कर ले। अब आपकी टेस्टी कॉफ़ी जेली सागो ड्रिंक रेडी हैं।

यह भी पढ़ें- Famous Market: शॉपिंग की हैं दीवाने तो देश के ये बेस्ट मार्केट जाना ना भूलें… झोले भरकर आएंगे आप

Tags

Share this story