DIY Rice serum: एक चम्मच चावल से ऐसी दमकेगी त्वचा कि लड़के मांगेंगे आपका नंबर

 
DIY Rice serum: एक चम्मच चावल से ऐसी दमकेगी त्वचा कि लड़के मांगेंगे आपका नंबर

स्किन ब्राइटनेस के लिए हम तरह तरह की मंहगी चीज और मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अपनी स्किन का ख्याल रखने की हम हर कोशिश करते हैं। ऐसे में आपकी स्किन को निखारने और नेचुरल ग्लो बनाये रखने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक स्पेशल DIY Rice serum, जो आपकी रंगत को संवारेगा भी साथ ही टोन, झाइयों, झुर्रियों जैसी समस्या से भी यह सीरम दूर करेगा।

Rice serum घर में बहुत आसानी से बनाया जा सकता है, जो आपकी स्किन साफ करता है, त्वचा में चमक लाता है और उसे टाइट भी करता है। आइये जल्दी से जानते ही इसकी विधि-

DIY Rice serum: एक चम्मच चावल से ऐसी दमकेगी त्वचा कि लड़के मांगेंगे आपका नंबर
source: pexels

DIY Rice serum सामग्री-

साबुत चावल-1 चम्मच
ऐलोवेरा जेल- आधा चम्मच
ग्लिसरीन
चंदन इसेंशियल तेल
गुलाब जल

DIY Rice serum बनाने की विधि

  • सबसे पहले चावल को अच्छे से धुल लें।
  • फिर इसमें दो चम्मच पानी मिलाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब एक साफ बाउल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल लें। अगर आप बाजार से लाया हुआ ऐलोवेरा जेल डालती हैं तो वो इस सीरम की लाइफ और बढ़ाता है।
  • अब इसमें 9-10 बूंदें ग्लिसरीन की डालें और एक चम्मच गुलाब जल को मिलाएं।
  • इसके आगे अब 3-4 बूंदें चंदन इसेंशियल तेल की मिलाएं।
  • आखिर में चावल वाला पानी का एक चम्मच, जो हमने बनाया है उसे अच्छे से मिश्रण में मिला लें। आपका फेस सीरम अब तैयार है।
  • इस सीरम को एक साफ बोतल में पलट लें।

टिप्स- अगर आपका सीरम गाढ़ा है तो आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें प्रयोग
इस सीरम को आप साफ चेहरे पर दिन में दो बार लगाएं। DIY Rice serum की 5-6 बूंदें लें और अपने चेहरे पर अच्छे से मलें। अगर आप इसे दिन में लगाती हैं तो पहले आप विटामिन सी सीरम को चेहरे पर लगाएं इसके बाद इस राइस सीरम का प्रयोग करें।

वीटामिन सी सीरम में एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा भरपूर होती है जो आपको स्किन डैमेज से बचाता है। वहीं यह राइस सीरम आपकी रंगत को निखारने का काम करता है साथ ही साथ आपकी स्किन को टाइट भी करता है। DIY Rice serum में चंदन का तेल आपकी स्किन को ग्लो देता है और जवां रखने का काम करता है।

यह भी पढ़ें- बड़े काम की चीज है ये Washing Powder, आपके घर से इन्हें भी धो डाले

Tags

Share this story