पौधे पर करें इस होममेड Fertilizer का इस्तेमाल, बहुत जल्द निकलने लगेंगी फल और सब्जियां
आजकल लोग साफ और शुद्ध खाना खाना पसंद करते हैं। इसलिए वह अपने घर के बगीचे या बालकनी में खुद गार्डेनिंग करने लग जाते हैं। ताकि उन्हें बिना मिलावटी और साफ फल सब्जियां मिल सकें। लेकिन पौधों को लगाने में नियमित तौर पर देखभाल की बहुत जरूरत होती है इसलिए कई बार लोग पौधों की ग्रोथ के लिए खाद, लिक्विड Fertilizer और तमाम तत्वों का इस्तेमाल करते हैं।
बाजार में मिलने वाले Fertilizer केमिलकयुक्त होते हैं जिससे पौधों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे को कोई नुकसान ना हो और उसे पोषक तत्व भी अच्छी मात्रा में मिल जाएं तो आप घर बैठे बना सकते हैं लिक्विड Fertilizer , जो फल और सब्जियों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद रहेंगे।
चुकंदर का लिक्विड Fertilizer
घर में आप चुंकदर की मदद से लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकती हैं। चुकंदर से बना ये फर्टिलाइजर नेचुरल है और ग्रोथ के लिए परफेक्ट है-
सामग्री
चुकंदर- 5
पानी -2 कटोरी
नमक आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि
लिक्विड Fertilizer बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर के छिलके उतार उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर चुंकदर को आप एक पैन में डालें और इसमें नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से पका लें। इसमें जब उबाल आ जाए तो गैस बंद करके ठंडा कर लें। फिर इसे प्लांट में डाल सकते हैं। साथ ही मिट्टी के अलावा आप इसका छिड़काव पत्तों के लिए भी कर सकते हैं।
प्याज से बनाएं Fertilizer
प्याज तो हमेशा घर में पायी जाने वाली सब्जी है। प्याज की सहायता से आप लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं।
सामग्री-
प्याज के छिलके - 1 कटोरी
जार-1
पानी-2 कटोरी
बनाने की विधि
प्याज का लिक्विड Fertilizer बनाने के लिए प्याज के छिलके को एक जार में इकठ्ठा कर लें अब इस जार में पानी डालकर जो दिन के लिए रख दें। दो दिन बाद इस पानी को प्रयोग करने से पहले इसमें नमक डालें और पौधों के ऊपर छिड़कें।
लिक्विड Fertilizer के फायदे
घर पर बने लिक्विड Fertilizer को इस्तेमाल करने के कई फायदे हो सकते हैं। अगर पौधों में फल या सब्जियां नहीं आ रही हैं तो आप इसका इस्तेमाल करें। इससे आपके पौधे सूखेंगे नहीं और आपका पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा क्योंकि प्याज में मौजूद पौषक तत्व पौधे को सूखने नहीं देता है। होममेड लिक्विड Fertilizer का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करें।
यह भी पढ़ें- अब नहीं होगी जिम जाने की जरूरत, शरीर की चर्बी को झट से कम कर देगा ये सुपर Fruit!