comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलKadhai Bhindi Recipe: घर पर बनाएं कढ़ाई भिंडी, चटकारे मारकर खाएंहे मेहमान

Kadhai Bhindi Recipe: घर पर बनाएं कढ़ाई भिंडी, चटकारे मारकर खाएंहे मेहमान

Published Date:

Kadhai Bhindi Recipe: रोज आलू , लौकी खाकर बोर हो गए हैं तो आप कुछ नया ट्राय करने का मन बना रहा है तो हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आए हैं। आपको हम भिंडी की सब्जी कई लोगों की पसंदीदा सब्जी होती है। इसे कई तरह से तैयार किया जाता है. कई लोगों को करारी भिंडी पसंद होती हैं. वहीं, कई लोग कढ़ाई भिंडी पसंद करते हैं. कढ़ाई भिंडी प्याज, टमाटर और कई तरह के मसालों से तैयार की जाती है. यह आपकी खाने की थाली का जायका बढ़ा देते हैं. आज हम इस लेख में आपको कढ़ाई भिंडी बनाने की रेसिपी बताएं. आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी के बारे में

कढ़ाई भिंडी की रेसिपी

आवश्यक सामग्री

  • भिंडी – 500 ग्राम
  • टमाटर की प्यूरी – 1/2 कप
  • बारी कटा हुआ प्याज – 1 
  • शिमला मिर्च – 1 (क्यूब)
  • अदरक-लहसुन – अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • हल्ही पाउडर – 1 टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून 
  • नमक – स्वादानुसार 
  • धनिया पाउडर -1 टी स्पून 
  • जीरा – 1 टी स्पून
  • तेल – जरूरत के अनुसार
  • धनिया पत्ती – 2 चम्मच

विधि की प्रोसेस

  • सबसे पहले भिंडी को धोकर काट लें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, इसमें भिंडी को डीप फ्राई कर लें।
  • फिर तेल में जीरा और कटा हुआ प्याज डालकर भूनें।
  • अब कटे हुए टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसमें मसाले डालें और फिर से मिलाएं।
  • नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • मसाला भून लें, फिर फ्राई भिन्डी मिलाएं।
  • इसे 2-3 मिनट के लिए ढक दें।
  • तैयार है कढ़ाई भिंडी।

ये भी पढ़ें: Most Searched Mehndi Design 2022:साल 2022 गूगल पर मेहंदी की इन डिजाइनों ने लोगों के दिल पर किया राज, खूब की गई पसंद

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...