केमिकलयुक्त कलर से हो गईं हैं परेशान तो घर पर बनाएं नैचुरल Hair colour, दमक जाएंगे बाल

 
केमिकलयुक्त कलर से हो गईं हैं परेशान तो घर पर बनाएं नैचुरल Hair colour, दमक जाएंगे बाल

जैसे ही हमारे बालों में सफेदी की चमकार आने लग जाती है। हम तुरंत ही बाजार से लाकर बालों पर Hair colour लगाना शुरु कर देते हैं। बाजार में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं- जैसे लाल कलर, बरगंडी कलर, ब्राउन कलर, ब्लू और कलर भी। लेकिन ये सब कलर बेहद खतरनाक और केमिकल युक्त होते हैं। जो समय के साथ आपके बालों को बेजान कर देते हैं और खूब झड़ने लग जाते हैं।

ऐसे में अब आपको बाजार के केमिकल युक्त Hair colour लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं होममेड लाल हाइलाइट Hair colour बनाने की आसान विधि।

केमिकलयुक्त कलर से हो गईं हैं परेशान तो घर पर बनाएं नैचुरल Hair colour, दमक जाएंगे बाल
source: pixabay

Hair colour बनाने की सामग्री

  • 1 कप- हिना पाउडर
  • 1 कप- खूखे चुकंदर का पाउडर
  • ½ कप- अपना पसंदीदा हेयर कंडीशनर
  • 1 कप- नींबू का रस
  • 1 टीस्पून- सेब का सिरका
  • 5 बूंद- रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
  • 5 बूंद- लैवेंडर का तेल 

Hair colour बनाने का तरीका-

  • रेड Hair colour को बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर को लें धूप में सूखा कर पाउडर बना लें।
  • अब आप हिना पाउडर, चुकंदर का पाउडर, नींबू का रस, सेब का सिरका, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, लैवेंडर का तेल और हेयर कंडीशनर इन सभी सामग्री को एक कटोरे में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • आप इसमें पानी की जरूरत लगें तभी डालें लेकिन अधिक नहीं डालें इससे आपके कलर बेकार हो जाएगा।
  • अब आप कलर को कुछ देर के लिए साइड में रख दें। 
केमिकलयुक्त कलर से हो गईं हैं परेशान तो घर पर बनाएं नैचुरल Hair colour, दमक जाएंगे बाल
source: pexels

Hair colour लगाने का तरीका-

  • लगाने से पहले आप इस बात का निर्णय ले कि आपको यह कलर अपने पूरे बालों में लगाना है या फिर बालों के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना है।
  • इसके बाद आप अपने बालों पर ब्रश करें या अपनी जड़ों पर लगाने के लिए डाई ब्रश का उपयोग करें।
  • इसके बाद अपने बालों पर इसे लगा लें लेकिन इस नैचुरल Hair colour को अपने बालों पर लगभग 3-4 घंटे तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • अपने बालों को धोते समय रंग को लॉक करने और चमक जोड़ने के लिए सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- बहुत काम की चीज है Orange का छिलका, Face में आएगा ऐसा निखार कि लड़के देख हो जाएंगे घायल

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story