Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल

 
Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल

Hair Care: बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से हर कोई परेशान है। गर्मी में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। धूल मिट्टी और पॉल्यूशन के कारण बालों का झड़ना, दोमुंहे होना, कमजोर होना आदि समस्या सामने आती हैं। साथ ही साथ आपकी खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते टेंशन का असर हेयरफॉल के रूप में नजर आता है। ऐसे में अगर आप हेयरफॉल की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो Onion Oil आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाला है।आईये बताते हैं इसे बनाने की विधि

Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल
source: pixabay

Onion Oil बनाने की विधि

• ऑनियन ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज का रस लें। आप चाहें तो इसका पेस्ट भी ले सकते हैं।
• एक कढ़ाई में नारियल का तेल गर्म करें।
• अब इस तेल में प्याज का रस या पेस्ट डालकर पकाएं।
• कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए रखें।
• इसके बाद इस तेल को छन्नी या सूती कपड़े से छान लें।
बालों का रूखापन, बेजान व दो मुंहे बाल, डैंड्रफ जैसी बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए ऑनियन ऑयल का उपयोग बेहद कारगर उपाय है। ऑनियन ऑयल को आप एक एयर टाइट कंटेनर में 6 महीने तक रख सकते हैं। ध्यान रखें इस तेल में प्याज की गंध आती है इसलिए इसे हमेशा में लगाएं और सुबह बालों को शैंपू कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल
source: pixabay

Onion Oil के फायदे

  • हेयरफॉल रोके

Onion Oil में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते है जो हेयर फॉल को रोकने वाले एंजाइम को सक्रिय करते हैं। बालों को भरपूर पोषण देता है और इसमें पाए जाने वाला सल्फर आपके स्कैल्प को हेल्दी बनाता है।

  • सफेद होने से रोके
    प्याज का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है। Onion Oil में मौजूद सल्फर दोमुंहे बाल, बालों का झड़ना आदि समस्याओं से राहत दिलाता है। इसे लगाने से आपके बाल घने होते हैं और सफेदी को रोकता है।
Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल
source: wikimedia
  • ब्लड सर्कुलेशन सुधारे
    अगर ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से होता है तो आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। बालों में Onion Oil से स्कैल्प भरपूर पोषण मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधारता है। बालों की जड़ों तक रक्त संचार होता है।
  • नेचुरल कंडीशनर
    Onion Oil आपके बालों में कंडीशनर का काम करता है। इसे धोने से पहले लगाएं तो आपके बालों को रूखेपन से छुटकारा मिलेगा। बाल सॉफ्ट होंगे और गंजेपन की दिक्कत दूर होती है।

यह भी पढ़ें- Muskmelon Roll Recipe: खरबूजे की ऐसी टेस्टी स्वीट डिश जो पहले कभी नहीं की होगी ट्राई

Tags

Share this story