comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलRice Samosa Recipe: चावल से बना समोसा भर देगा पेट, बच्चों से लेकर बड़े हर किसी की बन जाएगा फेवरेट, जानें रेसिपी

Rice Samosa Recipe: चावल से बना समोसा भर देगा पेट, बच्चों से लेकर बड़े हर किसी की बन जाएगा फेवरेट, जानें रेसिपी

Published Date:

Rice Samosa Recipe:आप अगर समोसा खाने के शौकीन हैं और नई डिशेस को ट्राई करने से भी गुरेज नहीं करते हैं तो राइस समोसा आपके लिए एक परफेक्ट रेसिपी है. इसका अलग स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. राइस समोसा बनाने में भी काफी आसान है. इसे किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है।

राइस समोसा बनाने के लिए सामग्री

  • चावल पके – 1 कप
  • मैदा – 1 कप
  • मक्खन – 1/2 टेबलस्पून
  • हरी प्याज कटी – 1/4 कप
  • चिली सॉस – 1 टी टेबलस्पून
  • तेल – तलने के लिए
  • देसी घी – 1 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

राइस समोसा बनाने की विधि

  • राइस समोसा बनाने के लिए सबसे पहले चावल को साफ करें और उन्हें कुकर में पका लें।
  • चावल पकने के बाद उन्हें एक बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद हरी प्याज लें और उसके सफेद भाग और पत्तों के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
  • अब मिक्सिंग बाउल में मैदा डालें और 1 चम्मच पिघला हुआ देसी घी डालकर मिक्स करें।
  •  इसके बाद इसमें चुटकीभर नमक डालकर मिला लें।
  • फिर मैदे में थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें।
  • आटा गूंथने के बाद 15 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।
  • अब एक कड़ाही में मक्खन डालें और उसे गर्म करें
  • मक्खन पिघलने के बाद उसमें बारीक कटी हरी प्याज डालें और लगभग 1 मिनट तक चलाते हुए पकाएं
  • फिर इसमें पके हुए चावल, चिली सॉस और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर दें. बड़ी चम्मच से चलाते हुए चावल 2 मिनट तक पकाएं
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और चावल ठंडे होने दें
  • समोसे में भरने के लिए स्टफिंग तैयार हो गई है.
  • अब मैदे का आटा लेकर उसकी लोइयां बना लें
  • इसके बाद एक लोई लें और उसे लंबा बेलें, फिर चाकू की मदद से बीच से काट लें
  • अब एक हिस्सा उठाएं और उसे कोन की तरह बनाएं और उसमें स्टफिंग की फिंलिंग कर ऊपर की तरफ के किनारे पर पानी लगाकर समोसा चिपका दें
  •  इसी तरह एक-एक कर समोसे बनाते जाएं और उन्हें प्लेट में अलग रखते जाएं.
    समोसे बनने के बाद कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें
  •  जब तेल गर्म हो जाए तो कड़ाही की क्षमता के मुताबिक समोसे डालकर डीप फ्राई करें
  • समोसे को पलटाते हुए सेकें जिससे दोनों ओर से अच्छी तरह से फ्राई हो जाएं
  • जब समोसे क्रिस्पी और सुनहरे हो जाएं तो उन्हें प्लेट में उतार लें
  • इसी तरह सारे समोसे डीप फ्राई कर लें. खाने के लिए राइस समोसे पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. इन्हें हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

ये भी पढ़ें- Sabudana Khichdi Recipe: महाशिवरात्रि पर इस तरह बनाएं साबूदाना खिचड़ी नहीं लगेगा ज्यादा टाइम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...