Travelling Tips: घूमने का है शौक पर बजट है कम, तो Travel में इन टिप्स से खूब बचाएं अपने पैसे

 
Travelling Tips: घूमने का है शौक पर बजट है कम, तो Travel में इन टिप्स से खूब बचाएं अपने पैसे

घूमने का मजा तभी आता है जब जेब में पैसा हो, अगर जेब खाली रहती है तो कहीं बाहर जाने या घूमने का मन नहीं करता है। अक्सर लोग बाहर घूमने इसलिए नहीं जा पाते हैं क्योंकि travelling में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। लेकिन कैसा हो अगर इस बार किसी भी सफर में आपको बेहद कम पैसे चुकाने पड़े।

घूमना फिरना सभी को पसंद होता है लेकिन खर्च तभी कम हो सकता है जब आप अपने खर्च को मैनेज करना सीख जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं Travelling Tips से घुमने से पहले पैसे कैसे बचाएं।

Travelling Tips: घूमने का है शौक पर बजट है कम, तो Travel में इन टिप्स से खूब बचाएं अपने पैसे
source: pixabay

कम बजट के लिए Travelling Tips

  • पहले बुक करें टिकट

जब भी किसी ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो टिकट बुक पहले से ही कर लें। यात्रा के कुछ दिन पहले फ्लाइट या ट्रेन में फ्लैकी टिकट के चलते किराया बढ़ जाता है और यात्रा बहुत महंगी पड़ती है इसलिए जल्द टिकट बुक करवाने पर ध्यान दें।

WhatsApp Group Join Now
  • सेलेक्ट करें हॉलाडे पैकेज

जब आप नई जगह पर जाते हैं तो सही जानकारी ना होने के कारण आप होटल, ट्रांसपोर्ट और टैकेसी में बहुत पैसे वेस्ट कर देते हैं। इस बार कोशिश करें कि हॉलिडे पैकेज ले लें जिससे की खर्च और टेंशन दोनों कम हो जाएगा, इससे आप 25 प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं।

Travelling Tips: घूमने का है शौक पर बजट है कम, तो Travel में इन टिप्स से खूब बचाएं अपने पैसे
  • ऑफ सीजन में करें ट्रैवल

अक्सर हम उस वक्त ट्रैवल करना पसंद करते हैं जब घूमने फिरने का सीजन होता है लेकिन ऑफ सीजन में ट्रैवलिंग करने करने के दौरान आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। अपने मनपंसद होटल में रूक सकते हैं जो पीक सीजन के दौरान आपके बजट से बाहर होता है।

बस यात्रा

छोटी यात्रा के दौरान हम ज्यादातर हम सहुलियत के हिसाब से कैब करते हैं क्योंकि बस की यात्रा थकाऊ होती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बस की यात्रा आपके लिए कितनी किफायती हो सकती है जो आपके बजट को बहुत कम कर देगी।

यह भी पढ़ें- Eid Mehndi Design: ईद पर लगाएं ये खास डिजाइन, भीड़ से अलग सबसे खूबसूरत रचेगी आपकी मेंहदी

Tags

Share this story