Hair Tips: बालों की ग्रोथ को करना है डबल तो बस लगा लें ये ऑयल, घुटने तक लंबे हो जाएंगे आपके बाल
Hair Tips: लंबे लंबे बाल कौन नहीं चाहता है। लड़कियां घने और लंबे बाल करके के लिए ना जाने क्या क्या कोशिशें करती रहती हैं। बाल महिलाओं का सबसे खूबसूरत गहना होता है। लेकिन आज की जिंदगी में घने और लंबे बाल तो बस एक सपने जैसे होकर रह गए हैं। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में जब पसीने और धूल मिट्टी के कारण बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं।
जिसके लिए आप बाजार से तरह तरह के हेयर ग्रोथ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा कुदरती नैचुरल Hair Tips जो आपके बालों की ग्रोथ को डबल कर देगा। ये Hair Tips है पिपरमिंट का तेल।
Hair Tips: पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
एक रिसर्च के अनुसार पिपरमिंट ऑयल के गुण बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए बहुत सहायक होती है। इसे लगाने से बालों के झड़ने की समस्या बहुत कम हो जाती है। तेल में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्कैल्प की हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ को भी बूस्ट मिलता है।
बालों में डायरेक्ट पिपरमिंट ऑयल प्रयोग न करें। इसे किसी कैरियर ऑयल जैसे- कोकोनट ऑयल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल आदि में मिक्स कर लें। पिपरमिंट ऑयल की केवल 5 बूंद ही काफी हैं। फिर आप तेल के इस मिश्रण से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा भी बालों में पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल करने के तरीके हैं-
- आप अपने शैंपू में पिपरमिंट ऑयल की 5 बूंदें मिक्स करके फिर इस्तेमाल करें। इससे भी आपके बालों को फायदा होगा।
- आप पिपरमिंट ऑयल को पानी में मिक्स करके बालों में स्प्रे करें। यह भी आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
- गर्म पानी में पिपरमिंट ऑयल डालकर बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें। ऐसा करने से भी आपको लाभ मिलेगा।
पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां-
- यदि आप डायरेक्ट पिपरमिंट ऑयल का बालों में इस्तेमाल करती हैं, तो आपको इचिंग की समस्या हो सकती है।
- अगर आपको सांस से जुड़ी समस्या है तो पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल चिकित्सक से परामर्श करके ही करें।
- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Beauty Tips: त्वचा के दाग धब्बों को झट से कर दें दूर Potato Face Pack, चांद सा निखर आएगा चेहरा