Beauty Tips: झाइयों की वजह से चेहरा दिख रहा है भद्दा तो केवल 1 चम्मच एलोवेरा जेल से गायब हो सकती है समस्या

 
Beauty Tips: झाइयों की वजह से चेहरा दिख रहा है भद्दा तो केवल 1 चम्मच एलोवेरा जेल से गायब हो सकती है समस्या

Beauty Tips:  चेहरे पर झाइयों की समस्या बहुत ही आम है। उम्र के ढलने के साथ-साथ त्वचा में अधिक मेलेनिन बनने लगता है और इससे चेहरे पर झाइयां हो जाती हैं, झाइयों का एक कारण त्वचा का हाइड्रेटेड न होना भी होता है। अगर आपकी त्वचा में पानी की कमी है, तो झाइयों की परेशानी हो सकती है। एलोवेरा का पेड़ लगभग हर घर में पाया जाता है, क्योंकि यह बहुत आसानी से घर में किस भी छोटे से गमले में लग जाता है। एलोवेरा का जेल सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद होता है। आज हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा जेल चेहरे की झाइयों को कैसे कम करता है। 

सामग्री

1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

2 बूंद विटामिन-ई ऑयल

5 बूंद नींबू का रस

विधि

सबसे पहले एलोवेरा जेल को आप एक बाउल में डालें। एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल कैसे करें इस्‍तेमाल) यदि आप अपने घर में लगे पौधे से निकाल रही हैं, तो आपको इसके लिए पहले एलोवेरा की पत्ती को 30 मिनट के लिए पानी में डिप करके रखना होगा। इसके बाद आप उसमें से निकले हुए पीले पदार्थ को देख पाएंगी। यह त्‍वचा के लिए हानिकारक होता है, इसलिए इसके निकल जाने के बाद आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।फिर आप एलोवेरा जेल में विटामिन-ई ऑयल और नींबू का रस मिक्‍स कर लें। फिर यह मिश्रण चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हो जाएगा।इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और लाइट फेशियल मसाज भी करें। 30 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें।चेहरे को वॉश करने के बाद आप मॉइश्चराइजर को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story