Independence Day 2023: अपने गर्व का पर्व स्वतंत्रता दिवस, दोस्तों को जरूर भेजें ये मैसेज, देशभक्ति का जगा देंगे जज़्बा

 
Independence Day 2023: अपने गर्व का पर्व स्वतंत्रता दिवस, दोस्तों को जरूर भेजें ये मैसेज, देशभक्ति का जगा देंगे जज़्बा

Happy Independence Day 2023: भारत के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन 15 अगस्त यानी हमारे गर्व का पर्व आना वाला है। 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सन् 1947 में 200 साल की अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था भारत आज आत्मनिर्भरता की मिसाल लिख रहा है।  यही वजह है कि हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर तरफ देशभक्ति के गीतों की गूंज रहती है, देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं, हर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता है। इन सब के अलावा गर्व के इस दिन पर हर कोई एक-दूसरे को आजादी की बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए देशभक्ति से भरी शायरियां, कोट्स, कविताएं और स्टेट्स लेकर आए हैं। इसके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

1.दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।

Happy Independence Day 2023

2. यह बात हवाओं को भी बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

Happy Independence Day

WhatsApp Group Join Now

3. आओ झुककर सलाम करें

उनकोजिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है।

Happy Independence Day

4 स्वतंत्रता के सशक्त शंखनाद 'अगस्त क्रांति दिवस' पर देश के महान क्रांतिकारियों के चरणों में कोटि-कोटि नमन!

आजादी की लड़ाई में आपके महान योगदान के लिए देश का कण-कण ऋणी रहेगा।

हम सब आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं

5 आप सभी देश वासियों को 15 अगस्त एवम 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं

भारत माता की जय

जय हिंद

6. हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महापर्व “स्वतंत्रता दिवस” (15 अगस्त) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

7 वतन है मेरा सबसे महान,प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: इस साल होगा कौन सा स्वतंत्रता दिवस ? दूर करें कंफ्यूजन

Tags

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub