IRCTC Tour Package: आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..! 9 दिन की शानदार ट्रिप कर देगी मूड फ्रेश, जानिए डिटेल्स

 
IRCTC Tour Package: आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..! 9 दिन की शानदार ट्रिप कर देगी मूड फ्रेश, जानिए डिटेल्स

IRCTC Tour Package: अगर आप गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो  आईआरसीटीसी (IRCTC) एक नया पैकेज  लाया है।  इस टूर पैकेज के जरिए आप सिर्फ 17 हजार रुपये में गुजरात की सैर कर सकते हैं।  यह यात्रा बिलासपुर स्टेशन से 21 जनवरी, 2023 को शुरू होगी. इस टूर पैकेज का नाम Grand Tour Of Gujarat Ex Bilaspur रखा गया है।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1590679954353958912?s=20&t=DVBeTG6oVusPh_z_Kb8KNQ

कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका

इस पैकेज के जरिए आपको गुजरात में केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी, भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

क्या है किराया

इस टूर पैकेज के तहत 21 जनवरी, 2023 को बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

यह सफर स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी

WhatsApp Group Join Now

इस यात्रा के लिए किराया 17,035 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है

बजट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 17,035 रुपये है

कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 19,970 रुपये है

यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं

आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है

कितने दिन की होगी यात्रा

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 9 दिन और 8 रात का होगा. इस टूर पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojna: सावधान! किसान भाई तुरंत कर लें ये 4 काम, वरना अटक सकती है 13वीं किस्त

Tags

Share this story