{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IRCTC:थाइलैंड घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC की ये ट्रिप कर देगी मूड फ्रैश, लखनऊ से होगी टूर पैकेज की शुरुआत

 

IRCTC Thailand Tour Package: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में अगर आप  थाइलैंड घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है। जिसके जरिए आप सस्ते में थाइलैंड घूम सकते हैं। इस टूर पैकेज की यात्री हवाई मोड में होगी और IRCTC की तरफ से यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में की जाएगी।

लखनऊ से होगी टूर पैकेज की शुरुआत

IRCTC के इस थाइलैंड टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। जहां से यात्री फ्लाइट से बैकॉक जाएंगे. इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिे भारतीय खाने की व्यवस्था होगी। उन्हें टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर मिलेगा।

कितना आएगा खर्च

इस टूर पैकेज में दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति और सिंगल यात्रा करने पर 73,700 रुपये किराया देना होगा। इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं।

5 रात और 6 दिन का है थाइलैंड टूर पैकेज

IRCTC का थाइलैंड टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर से होगी। IRCTC के इस थाइलैंड टूर पैकेज में यात्री पटाया में अलकजार शो,कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क घूमेंगे।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम